UPI से लेकर LPG तक...1 अगस्त से बदल जाएंगे कई बड़े नियम, आम लोगों की जेब पर सीधा पड़ेगा असर

Rule Changing From 1st August 2025: 1 अगस्त से लागू होने वाले बदलाव सीधे तौर पर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी, खर्च, डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़े हुए हैं. अगर आप एलपीजी यूजर हैं, डिजिटल पेमेंट करते हैं, बैंकिंग से जुड़े हैं या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rules change 1st August: 1 अगस्त 2025 से कई जरूरी नियमों में बदलने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी दैनिक जरूरतों और मासिक बजट पर पड़ने वाला है.
नई दिल्ली:

New Rules from 1st August 2025: हर महीने की पहली तारीख की तरह, इस बार भी 1 अगस्त 2025 से कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ये बदलाव सीधे आम लोगों के रोजमर्रा के खर्च, सेवाओं और डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transactions) पर असर डाल सकते हैं. एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG price) से लेकर यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट (UPI Transactions Limit) तक, कई बदलाव ऐसे हैं जो आपकी जेब और सुविधा दोनों पर असर डाल सकते हैं. 

इसके अलावा बैंक हॉलिडे (Bank Holidays), क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस(Credit Card insurance), और CNG/PNG की कीमतें भी 1 अगस्त से बदल सकती हैं. ऐसे में अगर आप इन अपडेट्स को पहले से जान लेंगे, तो अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) को सही तरीके से कर पाएंगे.

LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG gas cylinder price) की समीक्षा करेंगी. पिछली बार 1 जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 60 रुपये की कटौती हुई थी, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था. अब उम्मीद की जा रही है कि 1 अगस्त से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में राहत मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो आम जनता को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी और रसोई का खर्च कुछ कम हो सकता है.

Advertisement

CNG और PNG की कीमतों में भी बदलाव संभव

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को CNG और PNG की कीमतें भी रिवाइज करती हैं. हालांकि अप्रैल के बाद से अभी तक इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 9 अप्रैल को मुंबई में सीएनजी की कीमत ₹79.50 प्रति किलो और पीएनजी की ₹49 प्रति यूनिट तक पहुंची थी. अब अगस्त में एक बार फिर इनके दामों में बदलाव संभव है. अगर कीमत बढ़ती है, तो ट्रांसपोर्ट और घरेलू गैस का खर्च बढ़ सकता है.

Advertisement

ATF के दाम में बदलाव का हवाई यात्रियों पर पड़ेगा असर

1 अगस्त को ऑयल कंपनियां एटीएफ (Air Turbine Fuel) यानी विमान ईंधन के रेट्स में भी बदलाव कर सकती हैं. अगर हवाई ईंधन की कीमतें बढ़ती हैं तो हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं. वहीं, अगर कीमतों में कटौती होती है तो सफर कुछ सस्ता हो सकता है. इस बदलाव का असर हवाई यात्रियों पर सीधे पड़ेगा.

Advertisement

UPI से जुड़े नए नियम होंगे लागू

डिजिटल पेमेंट को और बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए 1 अगस्त से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से UPI से जुड़े कुछ नए नियम (UPI New Rules 2025) लागू किए जाएंगे. अब थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे गूगल पे, फोनपे या पेटीएम पर दिनभर में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा. वहीं, किसी भी UPI ऐप पर मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट्स को दिन में केवल 25 बार तक ही देखा जा सकेगा.

Advertisement

इसके अलावा AutoPay ट्रांजैक्शन जैसे म्यूचुअल फंड की SIP या ओटीटी सब्सक्रिप्शन  अब दिन के सिर्फ 3 फिक्स टाइम स्लॉट सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे और रात 9.30 बजे के बाद ही प्रोसेस होंगे. इस तरह सिस्टम पर लोड कम होगा और ट्रांजैक्शन फेल होने की समस्या घटेगी.

अगस्त में बैंक हॉलिडे की लंबी लिस्ट 

RBI के अनुसार, अगस्त 2025 में देशभर में अलग-अलग राज्यों और त्योहारों के अनुसार कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in August 2025) रहेंगे. इसमें स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के अलावा रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में जरूरी बैंकिंग काम पहले ही निपटा लेना बेहतर रहेगा, ताकि किसी जरूरी काम में देरी ना हो.

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर होगा बंद

अगर आप एसबीआई कार्ड यूजर हैं तो 11 अगस्त से कुछ बदलाव आपको सीधा प्रभावित कर सकते हैं. SBI ने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद करने का फैसला किया है. अभी तक ये कवर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक मिलता था, लेकिन अब ये फायदे ELITE और PRIME कार्ड पर नहीं मिलेंगे जो SBI ने UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक और पीएसबी के साथ मिलकर जारी किए थे. इससे कार्डहोल्डर को एक बड़ा नुकसान हो सकता है, खासकर उन लोगों को जो फ्री इंश्योरेंस बेनिफिट के भरोसे थे.

RBI करेगा ब्याज दरों पर फैसला

4 अगस्त से 6 अगस्त तक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) की बैठक होनी है. इस बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा पैनल के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि ब्याज दरों में कोई बदलाव किया जाए या नहीं. इसका सीधा असर आपके लोन की EMI और सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर पर पड़ सकता है.

2 अगस्त को किसानों के खात में आएंगे 20वीं किस्त के 2000 रुपये

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment)  2 अगस्त 2025 को जारी होने वाली है.इस दिन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशेष कार्यक्रम में किसानों के खातों में 2000 रुपये की यह राशि भेजेंगे.ये पैसा सीधे बैंक अकाउंट में DBT के जरिए आएगा.    इस किस्त के जारी होने से देश के करीब 9.3 करोड़ किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा.

अगस्त के बदलावों की जानकारी जरूरी

अगस्त से लागू होने वाले ये सारे बदलाव सीधे तौर पर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी, खर्च, डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़े हुए हैं. इसलिए जरूरी है कि इन नए नियमों को समय रहते समझा जाए और अपनी प्लानिंग को उसी हिसाब से एडजस्ट किया जाए.अगर आप एलपीजी यूजर हैं, डिजिटल पेमेंट करते हैं, बैंकिंग से जुड़े हैं या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. अपने बजट को कंट्रोल में रखने के लिए इन नियमों पर नजर रखना ही समझदारी है.

Featured Video Of The Day
Delhi में Helium Gas से खुदकुशी करने वाले युवक का सुसाइड नोट झकझोर देगा | Dheeraj Kansal