नवंबर का महीना आते ही कई नए नियम (November Rules Changes) लागू होने वाले हैं.सरकार द्वारा कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं, जिसका असर आम आदमी पर देखने को मिल सकते हैं.अगले महीने बैंकिंग से लेकर एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है. 1 नवंबर से लागू होने वाले इन बदलावों (Rule Change From 1st November) के बारे में जानना जरूरी है.
आइए जानते हैं कि कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं और कैसे इसका सीधा प्रभाव आपकी जेब पर पड़ सकता है.
TRAI के नए नियम होंगे लागू, स्पैम कॉल और मैसेज पर लगेगी लगाम!
1 नवंबर से टेलीकॉम सेक्टर (Telecom sector) में बड़ा बदलाव आने वाला है.सरकार ने Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम को रोकने के लिए मैसेज ट्रैकिंग लागू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत Jio और Airtel जैसी सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम मैसेज को ट्रैक करने और ब्लॉक करने के नियम लागू करने होंगे. मैसेज ट्रेसिबीलिटी नियम के तहत, टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे ये नंबर यूजर्स तक मैसेज नहीं पहुंचा पाएंगे और यूजर्स को बेहतर सुरक्षा मिलेगी.
सिर्फ 60 दिन पहले ही कर पाएंगे एडवांस टिकट बुकिंग
1 नवंबर से ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) करने के नियम बदलने जा रहे हैं. अब आप ट्रेन टिकट को पहले की तरह 120 दिन पहले नहीं, बल्कि सिर्फ 60 दिन पहले ही बुक कर पाएंगे. रेलवे (Indian Railways) ने एडवांस टिकट बुकिंग (Train ticket advance booking) के नियमों में ये बदलाव यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया है.
नवंबर में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
नवंबर के महीने में त्योहारों और सार्वजनिक अवकाशों के कारण बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays 2024)की भरमार है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नवंबर में साप्ताहिक छुट्टियों और अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों के कारण 13 दिनों तक बैंक बंद (November Bank Holidays) रहेंगे. हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान (Bank Holidays In November 2024)भी आप बैंक की ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. ये सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, ताकि आप अपने जरूरी बैंकिंग कामकाज और लेन-देन बिना किसी रुकावट के कर सकें.
RBI ने मनी ट्रांसफर के नियमों में किया बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT) के लिए नए नियम जारी किए हैं, जो 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे.RBI के नए मनी ट्रांसफर नियमों (RBI money transfer rule) का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है.RBI ने 24 जुलाई, 2024 को जारी एक सर्कुलर में कहा, "बैंकिंग आउटलेट्स की उपलब्धता में काफी वृद्धि हुई है, फंड ट्रांसफर के लिए भुगतान प्रणालियों में विकास हुआ है, और केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा करने में आसानी हुई है. अब यूजर्स के पास मनी ट्रांसफरके लिए कई डिजिटल विकल्प हैं. हाल ही में मौजूदा फ्रेमवर्क में सुविधाजनक विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की गई थी."
LPG, CNG, और PNG के दामों में हो सकता है बदलाव
हर महीने की शुरुआत में, तेल कंपनियां एलपीजी गैस के दामों (LPG Cylinder Prices) में बदलाव करती हैं. 1 नवंबर को भी 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकता है.हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर रहे हैं. लेकिन, कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं. इसके अलावा, तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एटीएफ (एयर टर्बाइन फ्यूल), सीएनजी (CNG)और पीएनजी (PNG)के दामों में भी बदलाव करती हैं. हाल के महीनों में एटीएफ (ATF)के दाम कम हुए हैं, और इस बार दिवाली और भी कमी की उम्मीद है. सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी बदलाव हो सकता है.
म्यूचुअल फंड में सख्त नियम लागू
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड के लिए सख्त नियम (Mutual Fund Regulations) लागू करने जा रहा है. 1 नवंबर से एएमसी (Asset Management Companies) को अपने नॉमिनी या रिश्तेदारों के द्वारा 15 लाख रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी कॉम्प्लियंस ऑफिसर को देनी होगी.इस नियम से म्यूचुअल फंड में पारदर्शिता बढ़ेगी और अंदरूनी सूचना के आधार पर लेन-देन रोकने में मदद मिलेगी.
SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए नियम
SBI कार्ड, जो भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनी है, ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कुछ नए नियम (SBI Credit Card Rules) लागू करने जा रही है. 1 नवंबर से, अनसिक्योर SBI क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज 3.75% हो जाएगा. इसके अलावा, बिजली और गैस जैसी उपयोगिताओं के लिए 50,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर 1% शुल्क लगेगा.