RS 2000 Note: अब भी 7,409 करोड़ मूल्य के नोट लोगों के पास, RBI ने दो हजार के नोट को लेकर कही ये बात

RS 2000 Currency Note Update: बता दें कि नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किये गये थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RBI on 2000 Rupee Note: आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की थी.
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2,000 रुपये के 97.92 प्रतिशत नोट बैंकों (RS 2000 Currency Note) में वापस आ गये हैं. सर्कुलेशन से हटाये गये केवल 7,409 करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार वाले नोट (Rs 2000 Notes Withdrawal) अब लोगों के पास हैं. बता दें कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा की थी.

आरबीआई के अनुसार, 19 मई, 2023 की स्थिति के अनुसार, उस समय चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. यह 31 जुलाई, 2024 को घटकर 7,409 करोड़ रुपये रह गया.

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के 97.92 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गये हैं.''

2000 के नोट को कैसे बदलें?

बता दें कि दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने (2000 Rupee Note Exchange and Deposit) की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी.वहीं, चलन से हटाये गये 2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है.आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं.

RBI के 19 ऑफिस में मिल रही ये सुविधा

इसके अलावा, लोग देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपये के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज रहे हैं. यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है. बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किये गये थे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center