2000 Rupee Note Exchange: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक नया अपडेट दिया है. आरबीआई ने कहा है कि बैंकों में वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों के कारण 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने या जमा करने की सुविधा 1 अप्रैल, 2024 यानी सोमवार को उपलब्ध नहीं होगी. रिजर्व बैंकने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अगले दिन मंगलवार को यह सुविधा केंद्रीय बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बहाल हो जाएगी.
केंद्रीय बैंक ने बताया कि 29 फरवरी को कारोबारी घंटों की समाप्ति तक 2000 रुपये (RS 2000 Currency Note) के लगभग 97.62 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं और सिर्फ 8,470 करोड़ रुपये के नोट अब भी जनता के पास हैं.
RBI ने 19 मई 2023 को 2000 के नोट वापस लेने की घोषणा की
बता दें कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को दो हजार रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोटों को चलन से हटाने (Rs 2,000 Notes Withdrawn) की घोषणा की थी. इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या दूसरे मूल्य के नोटों से बदलने को कहा गया था. आरबीआई ने देश भर के अपने 19 कार्यालयों में 2,000 रुपये के नोट को जमा या बदलने (2000 Rupee Note Exchange and Deposit) की सुविधा जारी रखी है.
2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे
इसके साथ ही आरबीआई ने साफ किया कि 2 हजार रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे यानी ये लीगल टेंडर रहेंगे. आरबीआई ने नवंबर, 2016 में 500 और 1,000 रुपये मूल्य वर्ग के नोटों को चलन से बाहर (Rs 500 and Rs 1000 Note Demonetization) किए जाने के बाद 2,000 रुपये मूल्य के नोट (2000 Bank Note) जारी किए थे.