Bajaj Finance पर ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये लोन देने पर लगी रोक हटी

बजाज फाइनेंस ने कहा कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित दोनों व्यावसायिक क्षेत्रों में लोन की मंजूरी और वितरण फिर से शुरू करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bajaj Finance द्वारा डिजिटल लोन दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं करने के कारण प्रतिबंध लगाया गया था.
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) पर ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड (Insta EMI Card) के माध्यम से लोन की मंजूरी और वितरण पर लगी पाबंदी हटा दी. 

आरबीआई ने पिछले साल नवंबर में बजाज फाइनेंस को अपने दो कर्ज उत्पादों - ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को रोकने का निर्देश दिया था. यह प्रतिबंध डिजिटल लोन दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया था.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘आरबीआई ने दो मई 2024 के अपने पत्र के माध्यम से कंपनी के उठाये गये सुधारात्मक कदमों के आधार पर ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड' पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय के बारे में जानकारी दी.''

बजाज फाइनेंस ने कहा कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित दोनों व्यावसायिक क्षेत्रों में लोन की मंजूरी और वितरण फिर से शुरू करेगी. कंपनी ने कहा, ‘‘बजाज फाइनेंस नियामक दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.''

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates | Operation Sindoor | India Attacks Pakistan | IPL 2025 Suspended
Topics mentioned in this article