Post Office पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम, इतने महीने करना होगा निवेश, पैसे हो जाएंगे डबल

Post Office Scheme:आपको बता दें कि इस स्कीम में सिर्फ किसान ही नहीं आम नागरिक भी अपना अकाउंट खुलवा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Kisan Vikas Patra Scheme: पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना (KVP) के तहत मिनिमम यानी कम से कम निवेश 1000 रुपये कर सकते हैं
नई दिल्ली:

Kisan Vikas Patra Yojana: ज्यादातर लोग ऐसी योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें अच्छा रिटर्न मिले और रिस्‍क भी ज्यादा न हो. आज हम आपको एक ऐसी ही स्‍कीम के बारे में बताएंगे, जो आपके इन्‍वेस्‍टमेंट को डबल कर देगी. ये एक सरकारी स्‍कीम है इसलिए इसमें रिस्‍क भी नहीं है. पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना आपको गारंटी के साथ-साथ अच्‍छा रिटर्न भी देगी. इस योजना को डबल इनकम स्कीम के नाम से भी जाना जाता है. आज हम आपको बताएंगे किस तरह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और कितने महीने में जमा की गई राशि डबल हो जाएगी. आपको बता दें कि इस स्कीम में सिर्फ किसान ही नहीं आम नागरिक भी अपना अकाउंट खुलवा सकता है. किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी जरूरी है.

इतने समय में होगा पैसा डबल  

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना (KVP) के तहत मिनिमम यानी कम से कम निवेश 1000 रुपये कर सकते हैं. हालांकि इसमें अधिकतम निवेश को लेकर किसी तरह की कोई सीमा तय नहीं की गई है. पिछले साल अप्रैल 2023 में इस स्कीम की ब्याज दर को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी किया गया था. यानी पहले इस स्‍कीम के जरिए पैसे दोगुना होने में जहां 120 महीने का वक्त लगता था, वहीं अब सिर्फ 115 माह यानी 9 साल 7 महीनों में ही आपके पैसे डबल हो जाएंगे.

सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं

अगर आप इस स्‍कीम के तहत अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो सिंगल और जॉइंट दोनों तरह से किसान विकास पत्र अकाउंट खोल सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत तीन लोग मिलकर भी जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इस स्कीम में नॉमिनी का नाम जोड़ना अनिवार्य है. आप चाहें तो इस अकाउंट को 2 साल 6 महीने के बाद बंद भी करा सकते हैं.

किसान विकास पत्र योजना के लिए ऐसे खोलें अकाउंट

अपने किसी भी नजदीकी डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में जाकर इसका फॉर्म भरकर अकाउंट खोल सकते हैं. इस योजना का फॉर्म आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म पर नाम, जन्मतिथि और नामांकित व्यक्ति का पता, कितने अमाउंट से अकाउंट खोल रहे हैं, ये सभी जानकारी साफ अक्षरों में लिखी होनी चाहिए. इस योजना में निवेश करने वाली राशि का भुगतान चेक या कैश के माध्यम से किया जा सकता है. अगर चेक के माध्यम से पेमेंट कर रहे हैं, तो फॉर्म पर चेक का नंबर जरूर से लिखें. फॉर्म में क्लियर करें कि किसान विकास पत्र (KVP) सिंगल या ज्वाइंट, किस आधार पर खरीदा जा रहा है.
अगर इसे ज्वाइंट रूप से खरीद रहे हैं, तो फॉर्म पर दोनों लाभार्थियों के नाम लिखें. अगर लाभार्थी नाबालिग है, तो उसकी जन्म तिथि (DOB), और उसके माता–पिता का नाम लिखें. फॉर्म जमा करने पर लाभार्थी के नाम, मैच्योरिटी डेट और मैच्योरिटी अमाउंट के साथ किसान विकास पत्र प्रदान किया जाएगा.

अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Advertisement
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • वोटर ID कार्ड (Voter ID Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • KVP आवेदन पत्र (KVP Application Form)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र (Date of Birth Certificate)


क्‍या KVP योजना पर मिलता टैक्स बेनिफिट है ?

किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने पर आपको कमाए गए प्रॉफिट पर टैक्स देना पड़ता है. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत दी जाने वाली छूट इस योजना पर लागू नहीं होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित