PM मोदी ने डिजिटल अरेस्ट से बचने के बताए 3 आसान स्टेप्स, 'रुको-सोचो-एक्शन लो' का दिया मंत्र

PM Modi On Digital Arrest Scam: पीएम ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट का शिकार हर उम्र के लोग हो रहे हैं और डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गंवा रहे हैं. ऐसे में कभी भी आपको इस तरह के कॉल आए तो डरना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

PM Narendra Modi warns Against Digital Arrest: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल अरेस्ट को लेकर कहा कि इस खतरनाक खेल को समझना और समझाना बहुत जरूरी है.

नई दिल्ली:

आजकल, डिजिटल दुनिया में नए-नए तरह के फ्रॉड किए जा रहे हैं. इनमें से एक है "डिजिटल अरेस्ट". ये धोखाधड़ी का एक ऐसा तरीका है जिसमें साइबर फ्रॉड आपको फोन या वीडियो कॉल करके पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी बनकर धमकाते हैं और आपसे पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं. हाल में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 115 वें एपिसोड में देशवासियों को 'डिजिटल अरेस्ट' को लेकर सजग रहने की नसीहत दी. उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए 'रुको-सोचो-एक्शन लो' का मंत्र भी दिया है.

Digital Arrest क्या है ?

पीएम मोदी ने 'डिजिटल अरेस्ट' के बारे में बताने से पहले इससे जुड़ा एक वीडियो दिखाया, जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि 'डिजिटल अरेस्ट' की घटनाएं कैसे होती हैं. उन्होंने बताया कि फ्रॉड करने वाले पुलिस, सीबीआई, नारकोटिक्स या आरबीआई के अधिकारी बनकर लोगों को डराते हैं. इस खतरनाक खेल को समझना और समझाना बहुत जरूरी है.

जानें कैसे आप हो सकते हैं डिजिटल अरेस्ट का शिकार

प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल अरेस्ट का फरेब करने वालों के बारे में कहा कि उनका पहला दांव होता है कि ये आपकी सारी व्यक्तिगत जानकारी जुटा कर रखते हैं. उनका दूसरा दांव भय का माहौल पैदा करने का होता है. यह फोन कॉल पर इतना डरा देंगे कि आप कुछ सोच ही नहीं पाएंगे.

Advertisement

वहीं फ्रॉड करने वालों का तीसरा दांव समय का अभाव दिखाते हैं, ये इतना मनोवैज्ञानिक दबाव बनाते हैं कि इंसान डर जाता है और डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो जाता है.

Advertisement

पीएम ने कहा, कॉल आए तो डरना नहीं...

पीएम ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट का शिकार हर उम्र के लोग हो रहे हैं और डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गंवा रहे हैं. ऐसे में कभी भी आपको इस तरह के कॉल आए तो डरना नहीं है. आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से इस तरह पूछताछ कभी नहीं करती.

Advertisement

डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें?

उन्होंने इसके आगे डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए तीन स्टेप्स के बारे में बताया. पीएम ने 'रुको-सोचो-एक्शन लो' का मंत्र समझाया. 

Advertisement
  • पहले स्टेप में रुकना चाहिए और व्यक्तिगत जानकारी नहीं साझा करनी चाहिए. अगर, संभव हो तो स्क्रीनशॉट या रिकॉर्डिंग कर लेनी चाहिए.
  • दूसरे स्टेप में सोचना और समझना चाहिए कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसे धमकी कभी भी नहीं देती और वीडियो कॉल से पूछताछ करके पैसे की मांग नहीं करती. अगर डर लगे तो समझिए कि कुछ गड़बड़ है. 
  • वहीं, तीसरे स्टेप में ऐसे फ्रॉड पर एक्शन लेना चाहिए. साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल करके इसकी सूचना देनी चाहिए और www.cybercrime.gov.in मेल पर रिपोर्ट करनी चाहिए.

साइबर सेल भी डिजिटल अरेस्ट को लेकर लोगों को कर रहा जागरूक

साइबर क्राइम पुलिस ने भी कई बार डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्ड्रिंग केस को बारे में लोगों को जागरूक किया है.साइबर सेल ने बताया है कि पुलिस किसी को भी फोन कॉल पर डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है. सर्वोच्च न्यायालय या किसी अन्य न्यायालय द्वारा ऐसे प्रकरण में फोन कॉल के माध्यम से सुनवाई नहीं की जाती है.

आरबीआई या किसी अन्य संस्था द्वारा फिजिकल मनी का आपके खाते से सत्यापन नहीं किया जाता है. ऐसा कोई सरकारी बैंक खाता या आरबीआई का सीक्रेट सुपरविजन अकाउंट खाता नहीं है, जिसमें आपसे रुपए ट्रांसफर कराकर उसकी जांच की जाती हो. अगर कोई झांसा देता है तो पुलिस को तत्काल सूचना दें.

इस तरह से सीबीआई अधिकारी, साइबर अधिकारी, आरबीआई या किसी अन्य संस्था का अधिकारी बनकर आपके पास फोन कॉल, इंटरनेट, स्काइप, जूम विडियो कॉल आती है और जांच के नाम पर पैसे को ट्रांसफर किए जाने के लिए कहा जाता है या मनी लांड्रिग के केस का डर दिखाया जाता है तो तत्काल अपने करीबी थाना या साइबर सेल में संपर्क कर सकते हैं. 

Topics mentioned in this article