PM मोदी ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड का लाभ उठाने का किया आग्रह, इस तरह पाएं 5 लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ कवरेज

Ayushman Vaya Vandana Card: बता दें कि  देश में 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने 'आयुष्मान वया वंदना कार्ड' योजना शुरू की है, जिसके तहत सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ayushman Vaya Vandana Card के शुरू होने के बाद से 40 करोड़ रुपये से अधिक के उपचार का लाभ उठाया गया है,
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को आयुष्मान वय वंदना कार्ड (Ayushman Vaya Vandana Card) के लिए वरिष्ठ नागरिकों के उत्साह को काफी संतोषजनक करार दिया और अधिक से अधिक लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया. उनकी टिप्पणी मीडिया की एक खबर पर आई, जिसमें कहा गया है कि इस साल 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए जाने के बाद से आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए नामांकन 25 लाख तक पहुंच गया है.

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के शुरू होने के बाद से 40 करोड़ रुपये से अधिक के उपचार का लाभ उठाया गया है, जिससे दो महीने से भी कम समय में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 22,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभ हुआ है.

मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए हमारे वरिष्ठ नागरिकों ने जो उत्साह दिखाया है, वो बहुत संतोषप्रद है. उनके बेहतर स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.'उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक इस सुविधा का लाभ लें.''

बता दें कि  देश में 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज मिलेगा. सरकार ने 'आयुष्मान वया वंदना कार्ड' योजना शुरू की है, जिसके तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.

क्या है आयुष्मान वया वंदना कार्ड?

यह कार्ड सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, चाहे वे गरीब हों, मध्यम वर्ग के हों या अमीर. यह योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का ही एक हिस्सा है.

Advertisement

कैसे मिलेगा कार्ड?

ऑनलाइन आवेदन: आपको PM-JAY की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
ई-केवाईसी: अगर आपके पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, तो आपको ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

क्या हैं  इसके फायदे?

  • आपको सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
  • आपको इलाज के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
  • आपको अच्छे अस्पतालों में इलाज के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगा.

यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत है. इससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें आर्थिक बोझ से भी मुक्ति मिलेगी. हालांकि, फिलहाल, यह योजना दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लागू नहीं है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Mayor News: Eknath Shinde की चाल, मेयर पर बड़ा सवाल! कौन बनेगा Mumbai का नया Boss?
Topics mentioned in this article