PM Kisan: देश के करोड़ों किसानों को पीएम मोदी की सौगात, 13वीं किस्त के लिए 16,800 करोड़ रुपये जारी

PM Kisan 13th Installment: होली से पहले ही प्रत्येक किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के 2000 रुपये भेज दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM Kisan 13th Installment: 24 फरवरी 2023 को इस योजना के 4 साल पूरे हो गए हैं.
नई दिल्ली:

PM Kisan 13th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के करोड़ो किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. आज उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th installment Date) जारी कर दी है. इसके तहत 8 करोड़ से ज़्यादा लाभार्थियों के बैंक खाते में 16800 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. 

इस दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज PM-KISAN की एक और किश्त भेजी गई है. सिर्फ एक बटन दबाकर, एक क्लिक से देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 16800 करोड़ पहुंचे हैं. उन्होंने कहा,  यहाँ जो लोग हैं, मोबाइल देखें … पैसा आ गया होगा. इतनी बड़ी रकम पल भर में, कोई बिचौलिया नहीं, कोई कंपनी नहीं, कोई करप्शन नहीं,  सीधा-सीधा किसान के खाते में..

आपको बता दें कि देश के किसान पिछले लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) के पैसे जारी होने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. होली से पहले ही प्रत्येक किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के 2000 रुपये भेज दिए गए हैं.

पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत देश के योग्य किसानों को सरकार की तरफ से सालाना आधार पर 6000 रुपये दिए जाते हैं. हालांकि, सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है. पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी. वहीं, 24 फरवरी 2023 को इस योजना के 4 साल पूरे हो गए हैं.  इस योजना के तहत पिछले साल मई और अक्टूबर में 11वीं और 12वीं किस्त दी गई थी. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में डेटॉल बनेगा सवस्थ इंडिया का ये खास संदेश जरूर सुनें | Banega Swasth India
Topics mentioned in this article