PM Kisan: खुशखबरी... आज पीएम मोदी किसानों के लिए 13वीं किस्त के 16800 करोड़ रुपये करेंगे जारी

PM Kisan 13th Installment Release Date & Time: पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत देश के योग्य किसानों को सरकार की तरफ से सालाना आधार पर 6000 रुपये दिए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM Kisan 13th Installment: आज प्रत्येक किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के 2000 रुपये आने वाले हैं.
नई दिल्ली:

PM Kisan 13th Installment Release Date & Time: होली से पहले केंद्र सरकार ने देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. आज यानी 27 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना की 13वीं किस्त  (PM Kisan Samman Nidhi 13 installment 2023) जारी करेंगे. इसके तहत 8 करोड़ से ज़्यादा लाभार्थी किसानों को बैंक खातों में 16800 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे. आज दोपहर करीब 3:50 बजे पीएम मोदी किसानों के लिए13वीं किस्त के पैसे जारी करेंगे.

देश के किसान पिछले लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment ) के पैसे जारी होने का इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. आज प्रत्येक किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के 2000 रुपये आने वाले हैं.

पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी. वहीं, 24 फरवरी 2023 को इस योजना के 4 साल पूरे हो गए हैं. पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत देश के योग्य किसानों को सरकार की तरफ से सालाना आधार पर 6000 रुपये दिए जाते हैं. हालांकि, सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KisanYojana) एक ऐसी योजना है जो भारत में योग्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. यह वित्तीय सहायता सीधे पीएम किसान के लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 12वीं किस्त तक का फायदा मिल चुका है. इस योजना के तहत पिछले साल मई और अक्टूबर में 11वीं और 12वीं किस्त दी गई थी. वहीं, आज किसानों को 13वीं किस्त (13th Installment) का पैसा मिलने वाला है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: फडणवीस CM बनते हैं तो फिर एकनाथ शिंदे क्या करेंगे? | City Center
Topics mentioned in this article