आज कैबिनेट बैठक में पीएम धन धान्य योजना को मिल सकती है मंजूरी, छोटे किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

Dhan Dhanyan Yojana For Farmers: सरकार पीएम धन धान्य योजना को देश के 100 जिलों में लागू करेगी. ये वे जिले होंगे जहां खेती की पैदावार औसतन कम है. इस योजना के तहत किसानों को खेती से जुड़ी कई सुविधाएं दी जाएंगी ताकि उनकी पैदावार और आमदनी दोनों बढ़ सकें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dhan Dhanyan Yojana 2025: पीएम धन धान्य कृषि योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को ज्यादा टिकाऊ और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.
नई दिल्ली:

किसानों के लिए आज का दिन बड़ा हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना'(PM Dhan-Dhanya Krishi Yojana 2025) को आज कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है. यह योजना खासतौर पर उन जिलों के लिए है, जहां खेती की उपज कम होती है. इसका सीधा फायदा देश के 1.7 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को मिल सकता है. 

सरकार का दावा है कि यह योजना खेती को आधुनिक बनाएगी और किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद करेगी.

क्या है पीएम धन धान्य कृषि योजना?

इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के दौरान की थी. इसका मकसद है खेती में नई तकनीक को बढ़ावा देना, एक जैसी फसलें उगाने की बजाय फसल विविधता लाना, जलवायु के अनुसार खेती को प्रोत्साहित करना और गांव स्तर पर भंडारण, सिंचाई और कर्ज की सुविधा मजबूत करना.

सरकार ने इस योजना के लिए 1.37 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. यह पैसा केंद्र और राज्य मिलकर खर्च करेंगे, ताकि खेती का ढांचा पंचायत और ब्लॉक स्तर पर मजबूत हो सके.

Advertisement

कितने जिलों में लागू होगी योजना?

सरकार पीएम धन धान्य योजना (PM Dhan Dhanya Yojana) को देश के 100 जिलों में लागू करेगी. ये वे जिले होंगे जहां खेती की पैदावार औसतन कम है. इन इलाकों में सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर खेती बढ़ाने की नीतियां बनाएगी, ताकि किसानों को सीधे फायदा मिल सके.

Advertisement

इस योजना का फोकस एक हेक्टेयर या उससे कम जमीन वाले किसानों पर है. यानी छोटे और सीमांत किसान इसके मुख्य लाभार्थी होंगे. योजना में महिला किसानों को भी खास प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे ज्यादा महिलाएं खेती की ओर बढ़ें.

Advertisement

किसानों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

पीएम धन धान्य कृषि योजना (PM Dhan-Dhanya Krishi Yojana) के तहत किसानों को कई फायदे मिलेंगे. इस योजना के तहत किसानों को खेती से जुड़ी कई सुविधाएं दी जाएंगी ताकि उनकी पैदावार और आमदनी दोनों बढ़ सकें. योजना के तहत किसानों को कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी के बीज मिलेंगे और खेती के लिए जरूरी उर्वरक यानी खाद भी मुफ्त में दी जाएगी.

Advertisement

शॉर्ट और लॉन्ग टर्म लोन की व्यवस्था

इसके अलावा, सिंचाई के साधन जैसे पंप या ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी. खेती में नई तकनीकों का इस्तेमाल कैसे करना है, इसके लिए किसानों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. फसल की कटाई के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए भंडारण की सुविधाएं पंचायत और ब्लॉक स्तर पर तैयार की जाएंगी. साथ ही, खेती के लिए किसानों को आसानी से कर्ज मिल सके, इसके लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म लोन की व्यवस्था भी की जाएगी.

लाखों किसानों के लिए नई उम्मीद

पीएम धन धान्य कृषि योजना (PM Dhan-Dhanya Agriculture Scheme) किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को ज्यादा टिकाऊ और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. अगर इसे आज कैबिनेट से मंजूरी मिल जाती है, तो देश के लाखों किसानों के लिए यह एक नई उम्मीद बन सकती है. खासतौर पर उन जिलों में जहां खेती अब तक पीछे रही है, वहां के किसानों को इसका बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Raigarh: Khopoli की Mangalam Organics Ltd. फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उठीं लपटें..|Maharashtra