Petrol Diesel Price: 5 सितंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, बिहार-यूपी में हुआ महंगा, जानें रेट

Petrol and Diesel Prices on September 5: पेट्रोल पंप जाकर गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले आप यह पता कर लें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Petrol and Diesel Rate Today in India: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा प्रभाव आम आदमी की जेब पर पड़ता है.
नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price Today: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 5 सितंबर के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें (Petrol and Diesel Prices) जारी कर दी गई हैं. देश भर में तेल कंपनियों द्वारा  पेट्रोल-डीजल के भाव हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. जिसके मुताबिक,बिहार, महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. वहीं, कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Rates) आज सस्ता हो गया है. इसके अलावा कई ऐसे राज्य हैं जहां आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं किया गया  है.

ऐसे में पेट्रोल पंप जाकर गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले आप यह पता कर लें कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं ...

देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव 

    • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
    • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
    • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
    • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल की कीमत 92.44 रुपये प्रति लीटर है.

    बिहार में पेट्रोल 48 पैसे और डीजल 45 पैसे महंगा

    बिहार में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 43 पैसे बढ़कर 107.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 40 पैसे बढ़कर 94.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.  इसके अलावा, यूपी में पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर 94.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 पैसे बढ़कर 87.64 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.  

    वहीं, महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम (Petrol Price In Maharashtra Today) 72 पैसे बढ़कर 104.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Maharashtra Today) 69 पैसे बढ़कर 91.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

    पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का आम आदमी की जेब पर सीधा असर

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम, सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में बदलाव, वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाएं और वैश्विक अर्थव्यवस्था आदि. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा प्रभाव आम आदमी की जेब पर पड़ता है. महंगे ईंधन के कारण परिवहन लागत बढ़ जाती है, जिससे खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ जाती हैं. इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि से महंगाई भी बढ़ सकती है.

    Featured Video Of The Day
    Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar