पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ बदलाव, यूपी-बिहार में हुआ इतना महंगा, जानें आज किस शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price On September 25 : क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके शहर में आज पेट्रोल और डीजल का ताजा रेट क्या है? इसके लिए आपको पेट्रोल पंप पर जाने की ज़रूरत नहीं है. आप घर बैठे आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Petrol and Diesel Rate Today in India: चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल  22 पैसे महंगा हुआ है.
नई दिल्ली:

Petrol Diesel Rate Today: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रोज बदलते रहते हैं. आज, 25 सितंबर को भी इनके दामों में बदलाव हुआ है. कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है तो कुछ कुछ जगहों पर इनके दाम बढ़ भी गए हैं. लेकिन दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि चेन्नई में पेट्रोल (Petrol Price Today) 23 पैसे और डीजल (Diesel Price Today)  22 पैसे महंगा हुआ है.

यहां हम आपको बताने जा रहे रहे हैं कि देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं...

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel Price Today)

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल की कीमत 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.98 रुपये और डीजल की कीमत 92.56 रुपये प्रति लीटर है.

यूपी-बिहार में इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 13 पैसे बढ़कर 107.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 12 पैसे बढ़कर 94.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यूपी में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 94.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे बढ़कर 87.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. 

SMS के जरिए पता करें पेट्रोल-डीजल का भाव

आप घर बैठे SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Rate Today in India) के रेट जान सकते हैं. इसके लिए अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. अगर BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम जान कर सकते हैं. वहीं, अगर HPCL के कस्टमर हैं तो आप HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
UP Drone News | यूपी में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर चलेगा Gangster Act: CM Yogi Adityanath