Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, चेक करें आज के रेट

Petrol-Diesel Price Today: देश में पेट्रोल- डीजल की कीमतें क्रूड ऑयल के रेट पर आधारित होती हैं. यही वजह है कि क्रूड ऑयल के भाव के हिसाब से ही पेट्रोल- डीजल के दाम में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
22 मई को पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई थी.
नई दिल्ली:

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज (Petrol Diesel Price Today) के भाव जारी कर दिए हैं और इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिसके साथ ही देश के मुख्य शहर चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत  94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं.

इस तरह से चेक करें शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम

आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल (HowTo Check Diesel Petrol Price Daily) के दाम क्या है?. ये आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं. दाम चेक करने के लिए आपको ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या SMS भेजना होगा.  इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

रोजाना जारी होते हैं तेल के नए भाव

अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों पर ईंधन तेल के घरेलू दाम निर्भर करते हैं. अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों की समीक्षा रोज तेल कंपनियों द्वारा की जाती है और इसके आधार पर नए दाम हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं. जिसके साथ ही ये लागू हो जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Motorola Edge 50 Fusion, Vivo V50e भारत में हुआ लॉन्च | News of the Week | Gadgets 360 With TG