Petrol Diesel Price Today: देशभर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें कहां हुआ महंगा और कहां सस्ता

Petrol Diesel Price Today 18 December 2023: पेट्रोलियम कंपनियों ने आज कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की है. हालांकि, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती भी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Petrol And Diesel Prices In India: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price Today: आज यानी 18 दिसंबर, गुरुवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Rates) जारी कर दी गई हैं. सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे सभी शहरों के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती हैं. पेट्रोलियम कंपनियों ने आज कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल (Today's Petrol And Diesel Prices)के दामों में वृद्धि की है. हालांकि, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol Diesel Prices) में कटौती भी की गई है. ऐसे में आप घर से निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें चेक करना जरूरी है.

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज देश के सभी महानगरों के अलावा आपके राज्य में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं...

देश के सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices)

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत  94.27 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता(Petrol-Diesel Rates) 

  • मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 38 पैसे घटकर 109.57 और डीजल की कीमत 58 पैसे घटकर 92.88 रुपए प्रति लीटर है. 
  • आंध्रप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 33 पैसे घटकर 112.55 और डीजल 31 पैसे घटकर 100.19 रुपए प्रति लीटर है.
  • छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 50 पैसे घटकर 103.08 और डीजल की कीमत 33 पैसे घटकर 96.06 रुपए प्रति लीटर है.  
  • राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे घटकर 108.07 और डीजल की कीमत 51 पैसे घटकर 93.41 रुपए  प्रति लीटर है.
  • हिमाचल  में पेट्रोल की कीमत 23 पैसे घटकर 95.70 और डीजल की कीमत 49 पैसे घटकर 87.35 रुपए प्रति लीटर है.
  • मणिपुर में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे घटकर 101.18 और डीजल की कीमत 33 पैसे घटकर 94.74 रुपए प्रति लीटर है. 
  • तेलंगाना में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे घटकर 111.67 और डीजल की कीमत 33 पैसे घटकर 99.36 रुपए प्रति लीटर है. 
  • उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 16 पैसे घटकर 96.20 और डीजल की कीमत 13 पैसे घटकर 89.80 रुपए प्रति लीटर है.
  • बिहार में पेट्रोल की कीमत 11 पैसे घटकर 109.26  और डीजल की कीमत 10 पैसे घटकर 95.91 रुपए प्रति लीटर है.

देश के इन राज्यों महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

आज कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. मिजोरम में पेट्रोल की कीमत 50 पैसे बढ़कर 96.42और डीजल की कीमत 58 पैसे बढ़कर 82.83 रुपए प्रति लीटर हो गई है.इसके अलावा महाराष्ट्र , झारखंड , पश्चिम बंगाल , तमिलनाडु, हरियाणा, असम, गुजरात,पंजाब  में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है.

देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) की तरफ से पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की जाती है, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) पर आधारित होती है. 
 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम