Petrol-Diesel Price: दिल्लीवालों की जेब पर भी बढ़ेगा बोझ, पेट्रोल हुआ 100 के पार

नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम बुधवार को 37 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए. जबकि कोलकाता में यह 39 पैसे बढ़कर 100.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Petrol Diesel Prices : दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 के पार
नई दिल्ली:

Fuel Prices Today : देश की राजधानी दिल्ली औऱ कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर गई. मुंबई और चेन्नई में इसका दाम पहले ही 100 रुपये के पार निकल गया था. देश के सभी बड़े चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत आसमान छूने लगी है. नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम बुधवार को 37 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए. जबकि कोलकाता में यह 39 पैसे बढ़कर 100.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में इसका दाम 33 पैसे बढ़कर 106.25 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में यह 31 पैसे बढ़कर 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

दिल्ली-  पेट्रोल- 100.21 प्रति लीटर, डीजल : 89.53 प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल- 106.25 प्रति लीटर, डीजल 97.09  प्रति लीटर
कोलकाता-  100.23 प्रति लीटर, डीजल 92.50 प्रति लीटर
चेन्नई  - 101.06  प्रति लीटर,डीजल   94.06 प्रति लीटर

दिल्ली ही नहीं एनसीआर में भी पेट्रोल के दाम तेजी से 100 रुपये प्रति लीटर की ओर बढ़ रहे हैं. गुरुग्राम में यह 13 पैसे बढ़कर 97.63 रुपये प्रति लीटर औऱ नोएडा में 15 पैसे बढ़कर 97.37 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. बेंगलुरु में इसकी कीमत 103.56 रुपये और भुवनेश्वर में 101.01 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.37 रुपये, लखनऊ में 97.44 रुपये और पटना में 102.74 रुपये प्रति लीटर है.

Advertisement

अब नहीं डलवाना पड़ेगा गाड़ी में बार-बार पेट्रोल, हैदराबाद के इस टेक्नीशियन ने डेवलप किया माइलेज बूस्टर

दिल्ली में डीजल भी 90 रुपये के करीब पहुंच गया है और 7 जुलाई को इसकी कीमत 89.53 रुपये प्रति लीटर रही. कोलकाता में यह 92.50 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 97.09 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में इसका रेट 94..06 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में 89.93 और गुरुग्राम में इसका दाम 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Advertisement

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही नई कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर 'RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड' यह SMS भेजना होगा. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article