Petrol-Diesel की नई कीमतें जारी, बिहार, झारखंड सहित इन राज्यों में हुआ सस्ता, जानें ताजा रेट

Petrol and Diesel Prices 30 January 2024: राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज बिहार में पेट्रोल 43 पैसे घटकर 109.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 40 पैसे घटकर 95.88 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Today: देश भर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं. जिसके मुताबिक,आज यानी 30 जनवरी 2024 को तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, राज्य स्तर पर बात करें तो कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल (Today Petrol Diesel) सस्ता हुआ है. वहीं, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है.

आप तेल भरवाने के लिए जाने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट (Petrol Diesel latest Price) जरूर चेक कर लें. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल किस रेट (Petrol Diesel Rate Today) पर मिल रहा है.

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices)

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

बिहार-झारखंड में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता (Petrol Diesel Rates)

राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज बिहार-झारखंड में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है. बिहार में पेट्रोल (Petrol Price in Bihar Today) 43 पैसे घटकर 109.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 40 पैसे घटकर 95.88 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, झारखंड में पेट्रोल की कीमत 16 पैसे घटकर 100.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 16 पैसे घटकर 95.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा असम, छत्तीसगढ़, गोवा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं.

इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा (Today Petrol Diesel Price)

वहीं, कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ गए हैं. इन राज्यों में गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपुर, ओडिशा, पुडुचेरी, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Russia की इस मिसाइल को ब्रिटेन पहुंचने में सिर्फ 19 और पोलैंड पहुंचने में 8 मिनट लगेंगे