NHAI ने पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को 15 मार्च 2024 से पहले अन्य बैंक फास्टैग पर स्विच करने के लिए सलाह दी है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंधों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ता 15 मार्च 2024 के बाद शेष राशि को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते महीने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर बड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय बैंक ने पेटीएम के सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (RBI Ban On Paytm Payments Bank) को 29 फरवरी से अपने खाते या वॉलेट में कोई भी नई डिपॉजिट स्वीकार करने पर रोक लगाने का आदेश दिया था.
हालांकि अब इसकी डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. लेकिन इसके बाद आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Ban) में कोई डिपॉजिट या क्रेडिट ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. आरबीआई ने कहा कि 15 मार्च के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी.
15 मार्च के बाद टॉप-अप नहीं कर पाएंगे पेटीएम फास्टैग
ऐसे में अगर आप पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप अकाउंट में पहले से मौजूद शेष राशि का उपयोग करके मौजूदा पेटीएम फास्टैग के जरिये टोल टैक्स का पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन 15 मार्च के बाद टॉप-अप नहीं कर पाएंगे. आरबीआई ने असुविधा से बचने के लिए यूजर्स को अन्य ऑथराइज्ड बैंकों के फास्टैग खरीदने की सलाह दी है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपना पेटीएम फास्टैग डी-एक्टीवेट कर सकते हैं और कैसे ऑनलाइन नया फास्टैग खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं....
Paytm FASTag Deactivate कैसे करें?
1. आप टोल-फ्री नंबर 1800-120-4210 डायल करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) या टैग आईडी प्रोवाइड करें.
2. इसके बाद Paytm कस्टमर सपोर्ट एजेंट आपके FASTag को बंद कर देगा.
इसके अलावा आप पेटीएम ऐप पर जाकर खुद भी ये काम कर सकते हैं . आइए जानते हैं इसका क्या तरीका है.
1. आपको पेटीएम ऐप पर जाना होगा और प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा.
2. यहां आप Help & Support ऑप्शन कोसेलेक्ट करें और Banking Services & Payments > "FASTag" पर जाएं.
3. "Chat with us" पर क्लिक करें और एक्ज्यूक्टिव से अपना Paytm FASTag Deactivate करने का अनुरोध करें.
फास्टैग ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करें (How to activate FASTag online?)
1. "My FASTag" ऐप को इंस्टॉल करें और "Activate FASTag" पर क्लिक करें.
2. Amazon या Flipkart में से किसी एक को सेलेस्ट करें.
3. यहां अपना FASTag ID दर्ज करें या क्यूआर कोड स्कैन करें.
4. अपने व्हीकल का डिटेल्स भरे और इसके बाद आपका नया FASTag एक्टिवेट हो जाएगा.
नया फास्टैग ऑनलाइन कैसे खरीदें (How to Buy A New FASTag Online)
1. आप अपने फोन के Google Play Store या Apple App Store से "My FASTag" ऐप डाउनलोड कर लें .
Android के लिए - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fastaguser&hl=en_IN
iOS के लिए - https://apps.apple.com/in/app/my-fastag/id1492581255
2. ई-कॉमर्स लिंक तक पहुंचने के लिए "Buy FASTag" पर क्लिक करें.
3. यहां से फास्टैग खरीदें और यह आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा.
Paytm Payments Bank फास्टैग ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर
आपको बता दें कि RBI की कार्रवाई के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की टोल कलेक्शन युनिट भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को फास्टैग सर्विस के लिए ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है.
इन 32 ऑथराइज्ड बैंकों से खरीद सकते हैं फास्टैग
NHAI ने 32 ऑथराइज्ड बैंकों से ‘फास्टैग' सेवाएं लेने की सलाह दी है. इन 32 ऑथराइज्ड बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं. आप इन बैंकों से भी FASTag खरीद सकते हैं. हालांकि, एक गाड़ी के लिए एक से अधिक FASTags रखने की अनुमति नहीं है और ऐसे में गाड़ी से लिंक्ड लेटेस्ट FASTag ही एक्टिव रहेगा.