Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर से लौटने वाले टूरिस्ट्स को बड़ी राहत, एयरलाइंस ने घटाए फ्लाइट टिकट रेट्स

Srinagar-Delhi Flights Ticket Rates: बता दें कि टूरिस्ट्स पर आतंकी हमले  के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ गई थी और फ्लाइट्स के किराए अचानक बहुत ज्यादा हो गए थे. इसे देखते हुए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी कर एयरलाइंस से कहा कि किराया सामान्य रखा जाए और किसी तरह की फेयर बढ़ोतरी न हो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Srinagar to Delhi Flights: एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने खुद एयरलाइंस को निर्देश दिए कि वे यात्रियों को ज्यादा किराए का बोझ न दें.
नई दिल्ली:

पहालगाम में टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद कश्मीर से लौटने की जल्दी में जुटे लोगों के लिए एक राहत की खबर है. एयरलाइंस कंपनियों ने श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स (Srinagar to Delhi flight) का किराया अब कम कर दिया  है. सरकारी दखल के बाद श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ने वाली फ्लाइट्स का किराया आज यानी 24 अप्रैल को घटकर 10,000 से कम हो गया है.

टूरिस्ट्स के लिए ये राहत की बात है कि मुश्किल वक्त में सरकार और एयरलाइंस दोनों ने मिलकर हालात को काबू में रखने की कोशिश की है. किराया कम होने, कैंसिलेशन चार्ज माफ होने और एक्स्ट्रा फ्लाइट्स के चलते अब लोगों को श्रीनगर से लौटना थोड़ा आसान हो गया है.

सरकारी एडवाइजरी के बाद किराया घटा

बता दें कि टूरिस्ट्स पर आतंकी हमले  के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ गई थी और फ्लाइट्स के किराए अचानक बहुत ज्यादा हो गए थे. इसे देखते हुए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी कर एयरलाइंस से कहा कि किराया सामान्य रखा जाए और किसी तरह की फेयर बढ़ोतरी न हो. एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने खुद एयरलाइंस को निर्देश दिए कि वे यात्रियों को ज्यादा किराए का बोझ न दें.

Advertisement

एयरलाइंस ने उठाए राहत के कदम

Air India और IndiGo ने श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए एक्स्ट्रा फ्लाइट्स चलाने का फैसला किया है. बीते दिन 23 अप्रैल को दोनों कंपनियां चार अतिरिक्त फ्लाइट्स चला चुकी हैं. इसके अलावा एयरलाइंस ने कैंसिल करने और रीशेड्यूलिंग चार्ज भी माफ कर दिए हैं. ये छूट 30 अप्रैल तक मान्य है.

Advertisement

AI Express, IndiGo और SpiceJet ने दी राहत

Air India Express ने बताया कि 30 अप्रैल तक श्रीनगर आने-जाने वाले यात्रियों को डेट चेंज और किराये के फर्क पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. IndiGo ने भी 22 अप्रैल तक की बुकिंग्स पर यह सुविधा दी है. वहीं SpiceJet ने कहा है कि उन्होंने भी किराया नहीं बढ़ाया है और इस मुश्किल वक्त में यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट चलाई गई है.

Advertisement

फैमिली को बॉडी ले जाने में एयरलाइंस कर रहा सहयोग

राम मोहन नायडू ने ने सभी एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे राज्य सरकारों और स्थानीय प्राधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित करते हुए, मृतक व्यक्तियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने में पूरी तरह सहयोग प्रदान करें. जिसके बाद एक फैमिली को अपने किसी सदस्य का शव श्रीनगर से सूरत ले जाना था. एक एयरलाइन उन्हें सिर्फ दिल्ली तक ले जा सकती थी, तो AI Express ने अपनी दिल्ली-सूरत फ्लाइट को थोड़ी देर के लिए रोका ताकि वे यात्री उसमें सवार हो सकें.

Advertisement
सिर्फ एयरलाइंस नहीं, होटल्स भी लोगों की मदद कर रहे हैं. ITC Hotels ने श्रीनगर और पहलगाम प्रॉपर्टीज में रुके टूरिस्ट्स को अपनी बुकिंग्स रीफंड या रीसिड्यूल करने का ऑप्शन दे दिया है.

सीधे 5 शहरों से जुड़ा है श्रीनगर

फिलहाल श्रीनगर एयरपोर्ट से बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, जम्मू और कोलकाता के लिए 80 से ज्यादा वीकली फ्लाइट्स चल रही हैं. एयरलाइंस की कोशिश है कि ऐसे समय में टूरिस्ट्स को जल्दी और आसानी से वापस उनके घर पहुंचाया जाए.
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: बैसरन घाटी से आई ये तस्वीर देखी आपने ? | Baisaran Valley | Khabron Ki Khabar