विदेश से भारत पैसा भेजना हुआ आसान,13 नए बैंकों में शुरू हुई UPI-PayNow सर्विस, लिस्ट में आपका बैंक शामिल है या नहीं?

India Singapore Remittance: अब कुल 19 भारतीय बैंक इस सुविधा का हिस्सा बन गए हैं, जिससे इन बैंकों के ग्राहक UPI-PayNow सर्विस के जरिए सिंगापुर में पैसा भेजने के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
UPI-Pay Now सर्विस, भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और सिंगापुर के MAS (Monetary Authority of Singapore) की संयुक्त पहल है.
नई दिल्ली:

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह घोषणा की है कि इंटरनेशनल रेमिटेंस सर्विस (International remittance service) UPI-PayNow अब 13 नए भारतीय बैंकों में शुरू की जा रही है. इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंक शामिल हैं. इसके साथ ही अब कुल 19 भारतीय बैंक इस सुविधा का हिस्सा बन गए हैं. इन बैंकों के ग्राहक UPI-PayNow सर्विस के जरिए क्रॉस बॉर्डर या इंटरनेशनल रेमिटेंस सिंगापुर  भेजने के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे.

NPCI ने क्या कहा?

NPCI की अंतरराष्ट्रीय शाखा NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि अब और ज्यादा बैंक UPI-PayNow रीयल टाइम पेमेंट सर्विस से जुड़ गए हैं, जिससे भारत और सिंगापुर के बीच क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस यानी  पैसे भेजना और भी आसान और तेज हो गया है. यह सर्विस 17 जुलाई 2025 से शुरू होगी.

UPI-PayNow क्या है? (What is UPI-Pay Now?)

UPI-Pay Now सर्विस, भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और सिंगापुर के MAS (Monetary Authority of Singapore) की संयुक्त पहल है. यह एक रीयल-टाइम पैसे भेजने की सुविधा है, जिससे भारत और सिंगापुर के लोग एक-दूसरे को मोबाइल नंबर या UPI ID / Virtual Payment Address (VPA) से पैसे भेज सकते हैं. यह दुनिया का पहला क्लाउड-बेस्ड रियल टाइम क्रॉस बॉर्डर पेमेंट सिस्टम है, और इसे ग्लोबल पेमेंट कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Advertisement

प्रेस रिलीज के मुताबिक:

  • अब दोनों देशों के यूजर्स एक-दूसरे को आसानी से पैसे भेज सकते हैं.
  • UPI-PayNow इंटिग्रेशन ने क्रॉस बॉर्डर पैसों के लेन-देन को और आसान और तेज बना दिया, पैसे कुछ ही सेकंड में रिसीवर के अकाउंट में पहुंच जाते हैं.
  • यह सेवा पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद है.
  • यह खास तौर पर छोटी और बार-बार रकम भेजने वालों के लिए बहुत अच्छी है.

कौन-कौन से बैंक अब इस सुविधा से जुड़े हैं?

अब कुल 19 बैंक इस सेवा से जुड़े हैं जिसमें शामिल है: बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, यूको बैंक, एक्सिस बैंक, DBS बैंक इंडिया, ICICI बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया.

Advertisement
NPCI इंटरनेशनल के MD और CEO, रितेश शुक्ला (Ritesh Shukla) ने कहा कि UPI-PayNow लिंकेज का विस्तार करके क्रॉस बॉर्डर पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में हमने एक और कदम आगे बढ़ाया है. यह सुविधा भारत और सिंगापुर के बीच फाइनेंशियल कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएगी. अब और ज्यादा लोगों को इस सेवा का फायदा मिलेगा, जिससे पैसे भेजना और भी आसान होगा.

UPI-PayNow से पैसे कैसे भेजें? (How to send money through UPI-PayNow?)

प्रेस रिलीज में ये भी बताया गया है कि क्रॉस बॉर्डर पैसा भेजने के लिए UPI-PayNow लिंकेज का यूज कैसे करें. आइए जानते हैं इसके बारे में....

Advertisement

भारत में पैसे कैसे रिसीव करें? (How to receive money in India?):

भारत में रेसिपिएंट (Recipients) अपने किसी भी UPI इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Google Pay और PhonePe, और बैंक ऐप के जरिए इन 19 बैंकों में से किसी में भी सिंगापुर से भेजा गया पैसा अपने अकाउंट में रिसीव कर सकते हैं. यानी रेसिपिएंट का अकाउंट इन 19 बैंकों में से किसी एक में होना चाहिए.

Advertisement

भारत से सिंगापुर पैसे कैसे भेजें? (How to send money from India to Singapore?):

केनरा बैंक, HDFC बैंक और करूर वैश्य बैंक, ICICI बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के जरिए भारत से सिंगापुर पैसे भेजे जा सकते हैं. सिंगापुर में, DBS SG और Liquid Group के कस्टमर इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

यह सेवा भारत के प्रवासी समुदाय के अंतर्गत आने वाले वर्कर्स और स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छी है.

Featured Video Of The Day
बहू से इश्क़ में कातिल बना ससुर, 4 महीने बाद खुला खूनी खेल का खौफनाक राज़ | Agra | UP News | Crime