अब हाइवे पर 60KM के भीतर होगा केवल एक टोल प्लाजा, दूसरा हुआ तो बंद किया जाएगा : केंद्रीय मंत्री

लोकसभा में उनके मंत्रालय से संबंधित अनुदान की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि 60 किमी के भीतर केवल एक टोल प्लाजा होगा और अगर दूसरा टोल प्लाजा है, तो इसे अगले तीन महीने में बंद कर दिया जाएगा.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टोल प्लाजा के पास रहने वाले लोगों को आधार कार्ड के जरिए पास मिलेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर 60 किमी के भीतर कोई टोल प्लाजा नहीं होना चाहिए और वह सुनिश्चित करेंगे कि अगले तीन महीनों में मानदंड पूरी तरह से लागू हो जाएं. लोकसभा में उनके मंत्रालय से संबंधित अनुदान की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि 60 किमी के भीतर केवल एक टोल प्लाजा होगा और अगर दूसरा टोल प्लाजा है, तो इसे अगले तीन महीने में बंद कर दिया जाएगा.'

सदस्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के पास रहने वाले लोगों को आधार कार्ड के जरिए पास मिलेगा. जम्मू और कश्मीर में बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के बारे में बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि वर्तमान में करीब 1,000 लोग जोजिला सुरंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. गडकरी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में 7,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं. जोजिला सुरंग के अंदर -8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर करीब 1,000 लोग काम कर रहे हैं.'

साथ ही उन्होंने बताया, 'दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे पर काम शुरू हो गया है. इस साल के अंत तक हम श्रीनगर से मुंबई 20 घंटे में पहुंच सकेंगे और दिल्ली और अमृतसर के बीच की दूरी चार घंटे में तय की जा सकेगी.'

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News