Railway ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, ट्रेनों में अब जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे लोग..

अब तक कोविड के कारण सामान्य डब्‍बों (जनरल कोच) के लिए भी रिजर्वेशन कराना होता था. जो ट्रेनें एक जोन से दूसरे ज़ोन की तरफ जाती थीं, वे सारी ट्रेनें 'रिजर्वेशन ओनली ट्रेन्स' के तर्ज पर चल रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

देश में कोरोना को लेकर हालात सुधरने के बाद भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में फिर से unreserved कोच (गैर आरक्षित कोच) शुरू करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि अब तक कोविड के कारण सामान्य डब्‍बों (जनरल कोच) के लिए भी रिजर्वेशन कराना होता था. जो ट्रेनें एक जोन से दूसरे ज़ोन की तरफ जाती थीं, वे सारी ट्रेनें 'रिजर्वेशन ओनली ट्रेन्स' के तर्ज पर चल रही थीं.

बहरहाल, कोविड के नए मामलों की संख्‍या में आई कमी के बाद अब यात्री सामान्य टिकट लेकर सामान्य डब्बे में सफर कर सकेंगे, लेकिन यह सुविधा आगे 4 महीने के लिए बुक हो चुकी सीटों के लिए नहीं होगी. इसका मतलब यह है कि जिन ट्रेनों में एडवांस में टिकट बुक हो चुका है, उनमें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड ख़त्‍म होने के बाद सामान्य हालात बहाल होंगे. हालांकि होली के लिए चलने वाली ट्रेनों में लोग सामान्य टिकट लेकर सामान्य यात्री डब्बे में सफर कर सकेंगे. 

...लद्दाख में बर्फ की दीवार पर चढ़ने की दौड़ : ITBP ने साझा की रोमांचक रेस की झलक

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return To Earth से पहले Astronaut ने 9 Months क्या-क्या किया? । Butch Wilmore | nasa
Topics mentioned in this article