देश में कोरोना को लेकर हालात सुधरने के बाद भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में फिर से unreserved कोच (गैर आरक्षित कोच) शुरू करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि अब तक कोविड के कारण सामान्य डब्बों (जनरल कोच) के लिए भी रिजर्वेशन कराना होता था. जो ट्रेनें एक जोन से दूसरे ज़ोन की तरफ जाती थीं, वे सारी ट्रेनें 'रिजर्वेशन ओनली ट्रेन्स' के तर्ज पर चल रही थीं.
बहरहाल, कोविड के नए मामलों की संख्या में आई कमी के बाद अब यात्री सामान्य टिकट लेकर सामान्य डब्बे में सफर कर सकेंगे, लेकिन यह सुविधा आगे 4 महीने के लिए बुक हो चुकी सीटों के लिए नहीं होगी. इसका मतलब यह है कि जिन ट्रेनों में एडवांस में टिकट बुक हो चुका है, उनमें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड ख़त्म होने के बाद सामान्य हालात बहाल होंगे. हालांकि होली के लिए चलने वाली ट्रेनों में लोग सामान्य टिकट लेकर सामान्य यात्री डब्बे में सफर कर सकेंगे.