1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम: बैलेंस चेक, ऑटो पे और ट्रांजेक्शन स्टेटस पर आएंगी लिमिट, जानें पूरी डिटेल

UPI Rule Change: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 अगस्त 2025 से नए नियम लागू करने जा रहा है. इन नियमों का मकसद UPI सिस्टम को ज्यादा तेज, सुरक्षित और पहले से ज्यादा भरोसेमंद बनाना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New UPI Rule Changes From August 1: NPCI का यह नया नियम UPI सिस्टम को और मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए लागू किया गया है, ताकि डिजिटल पेमेंट्स में धोखाधड़ी और गलत ट्रांजेक्शन को रोका जा सके.
नई दिल्ली:

UPI New Rule: अगर आप भी कैश रखने से बचते हैं और आए दिन UPI (Unified Payments Interface) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल ,नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 अगस्त 2025 से UPI पेमेंट्स से जुड़े नए नियम लागू करने जा रहा है.

इन नियमों का मकसद UPI सिस्टम को ज्यादा तेज, सुरक्षित और पहले से ज्यादा भरोसेमंद बनाना है. आइए आपको इन नियमों के बारे में डिटेल में बताते हैं....

1 अगस्त से लागू होंगे नए UPI नियम (New UPI rules from 1st August)

1. बैलेंस चेक करने की लिमिट

अब UPI यूजर्स एक दिन में ऐप पर सिर्फ 50 बार ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे. यह लिमिट UPI सिस्टम के ट्रैफिक को कंट्रोल करने और सिस्टम को स्लो होने से बचाने के लिए लगाई गई है.

Advertisement

2. लिंक किए गए अकाउंट की जानकारी

आपका मोबाइल नंबर किस बैंक अकाउंट से लिंक है, इसकी जानकारी अब आप दिन में सिर्फ 25 बार ही चेक कर पाएंगे.

Advertisement

3. ऑटो पे पेमेंट के लिए टाइम स्लॉट फिक्स

UPI के जरिए अब सब्सक्रिप्शन-बेस्ड ऑटो डेबिट (जैसे नेटफ्लिक्स या SIP आदि) सिर्फ नॉन-पीक टाइम में ही प्रोसेस किए जाएंगे. यानी सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद.

Advertisement

4. UPI ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करने की लिमिट

अगर कोई पेमेंट अटका हुआ है, तो अब आप केवल तीन बार ही उसका स्टेटस चेक कर पाएंगे और हर बार चेक करने के बीच कम से कम 90 सेकंड का गैप होना जरूरी होगा.

Advertisement

इन नए नियमों का मकसद UPI सर्वर पर लोड को कम करना और बार-बार आउटेज जैसी समस्याओं को रोकना है.

पिछले 6 महीनों में हुए बड़े बदलाव

1. बेहतर स्पीड के लिए API टाइम लिमिट में कमी

जून 2025 में, NPCI ने UPI API के रिक्वेस्ट-पे और रिस्पॉन्स-पे के लिए रिस्पॉन्स टाइम को घटाकर 15 सेकंड और ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक और फेल ट्रांजेक्शन रिवर्सल के लिए 10 सेकंड कर दिया. इससे ट्रांजेक्शन की स्पीड बढ़ गई.

2. पेमेंट से पहले बेनिफिशियरी का नाम दिखाई देगा

30 जून, 2025 से, हर UPI पेमेंट करने से पहले, अब आपको बेनिफिशियरी का बैंक में रजिस्टर नाम दिखाई देने लगा है. इस बदलाव से धोखाधड़ी वाले ट्रांजेक्शन में भारी कमी आने की उम्मीद है.

3. चार्जबैक की लिमिट तय

NPCI ने दिसंबर 2024 में UPI चार्जबैक (Chargeback) की लिमिट तय कर दी है. एक कंज्यूमर 30 दिनों में मैक्सिमम 10 बार और एक ही व्यक्ति या इंस्टीट्यूशन के साथ 5 बार तक चार्जबैक का क्लेम कर सकता है.

इन बदलावों की क्यों पड़ी जरूरत?

हर महीने UPI पर करीब 16 बिलियन ट्रांजेक्शन होते हैं. सिस्टम पर ज्यादा लोड की वजह से अप्रैल और मई में आउटेज की लगातार शिकायतें मिली हैं, जिससे बड़ी तादाद में यूजर्स प्रभावित हुए. NPCI का मानना है कि ज्यादातर समस्याएं UPI API पर ज्यादा कॉल की वजह से होती हैं. जैसे हर 2 मिनट में बैलेंस चेक करना या एक ही ट्रांजेक्शन को बार-बार रिफ्रेश करना. इन नए नियम से कॉल्स को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे सिस्टम और भी फास्ट और स्मूथ तरीके से काम कर सकेगा.

ये भी पढ़ें - अब बिना इंडियन सिम कर सकेंगे UPI पेमेंट, IDFC First Bank ने इन 12 देशों के ग्राहकों के लिए शुरू की नई सर्विस

Featured Video Of The Day
Delhi के Hotel से निकला मैनेजर, अचानक 2 लोग आए सामने और फिर... पल भर में लगी लाखों की चपत