दुनिया की पहली कोरोना की नासल वैक्सीन.
सरकार ने आज नाक से दी जाने वाली कोविड वैक्सीन के कार्यक्रम को व्यस्कों के लिए बतौर बूस्टर डोज इजाता दी गी है. सरकार ने चीन और अन्य कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया है.
- बताया जा रहा कि भारत में निर्मित दो-बूंद वाली इस नेसल वैक्सीन इनकोवैक (nasal vaccine iNCOVACC) को आज शाम को को-विन ऐप पर जोड़ दिया जाएगा.
- आरंभ में यह इनकोवैक वैक्सीन जिसे भारत बायोटेक ने तैयार किया है, को निजी सेंटर पर उपलब्ध कराया जाएगा.
- जिन लोगों ने कोविशील्ड या फिर कोवैक्सीन की डोज पहले ही ली है वे इस नेसल वैक्सीन को एक हिटरोलोगस बूस्टर डोज के रूप में ले सकते हैं.
- हिटरोलोगस बूस्टर डोज ऐसे लोग को दिया जा सकता है जिन्होंने पहले प्राइमरी डोज के रूप में दूसरी वैक्सीन ली है.
- बिना सूई के दी जाने वाली इस वैक्सीन को भारत के ड्रग कंट्रोलर द्वारा पिछले माह नवंबर में ही इमरजेंसी में सीमित प्रयोग के लिए इजाजत दी है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Moradabad: कांवड़ रूट पर नाम बदलकर होटल चलाने वालों के लिए लगे पोस्टर | Kawad Yatra | UP News