क्या एक ही बैंक में दो या ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवाना चाहिए? जानें क्या हैं इसके फायदे और नुकसान

Multiple Savings Accounts: एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खोलने से पहले यह सोचें कि आपको इससे कितना फायदा होगा और कितना नुकसान हो सकता है. अगर आपको लगता है कि फायदे ज्यादा हैं, तो आप दो अकाउंट खुलावाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Savings Accounts Open : आप अपने अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से एक ही बैंक में अलग-अलग अकाउंट खोल सकते हैं.
नई दिल्ली:

जब आप पैसा कमाना शुरू करते हैं तो आप सबसे पहले एक बैंक अकाउंट (Savings Account) खुलवाते हैं. इस अकाउंट में आप अपनी कमाई जमा करते हैं और जरूरत पड़ने पर इससे पैसा निकालते हैं. कई लोग एक ही बैंक में कई खाते भी खुलवा लेते हैं. क्या आप जानना चाहते हैं कि एक ही बैंक में कई खाते रखने के फायदे क्या हैं?  क्या एक ही बैंक में दो या ज्यादा खाते रखना सही है? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं? आइए जानते हैं... 

एक ही बैंक में खोल सकते हैं कई अकाउंट

आप एक ही बैंक में कई सेविंग अकाउंट (Multiple Savings Accounts) रख सकते हैं. ज्यादातर बैंकों में इसको लेकर कोई लिमिट नहीं होती कि आप कितने अकाउंट खुलवा (Open Savings Accounts) सकते हैं. आप अपने अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग अकाउंट खोल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इसके क्या फायदे हैं. 

दो या ज्यादा बैंक अकाउंट होने के फायदे (Benefits of Multiple Savings Accounts)

  • पैसे का सही इस्तेमाल: आप अपने पैसे को अलग-अलग कामों के लिए बांट सकते हैं. जैसे, एक अकाउंट में रोजमर्रा के खर्च के पैसे रखें और दूसरे में किसी खास चीज, जैसे छुट्टी या घर खरीदने के लिए पैसे जमा कर सकते हैं.
  • ज्यादा ब्याज: कई बार बैंक अलग-अलग अकाउंट पर अलग-अलग ब्याज देता है. ऐसे में आप ज्यादा ब्याज पा सकते हैं.
  • पैसे सुरक्षित रहेंगे: अगर एक अकाउंट में कोई दिक्कत आती है, तो आपके दूसरे अकाउंट में पैसे सुरक्षित रहेंगे.

दो या ज्यादा बैंक अकाउंट होने के नुकसान (Drawbacks of Holding Multiple Accounts)

  • देना होगा ज्यादा चार्ज: मिनिमम बैलेंस नहीं रहने पर बैंक मेंटीनेंस फीस ले सकते हैं. अगर आप हर अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पाते हैं तो आपको ज्यादा शुल्क चार्ज पड़ सकता है.
  • मैनेज करना मुश्किल: एक से ज्यादा अकाउंट होने से उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो सकता है. हर अकाउंट का बैलेंस, लेनदेन और स्टेटमेंट को संभालना थोड़ा जटिल हो जाता है. आपको दो अलग-अलग स्टेटमेंट देखने होंगे और यह सुनिश्चित करना होगा कि दोनों अकाउंट में कोई गलती या कमी न हो.

दो अकाउंट खोलने से पहले इन बातों पर दें ध्यान

एक ही बैंक में दो अकाउंट रखने के कुछ फायदे हैं, लेकिन कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. इसलिए, बैंक अकाउंट खोलने से पहले सोच लें कि आपको क्या चाहिए और क्या नहीं. अगर आपको लगता है कि आप दोनों अकाउंट को अच्छे से संभाल सकते हैं और ये आपके लिए फायदेमंद होंगे, तो आप दो अकाउंट खोल सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article