Maruti Suzuki Subscribe : किराये पर लें मारुति सुज़ुकी की गाड़ियां, 4 और शहरों में बढ़ाई गई योजना

मारुति सुजुकी की सब्सक्राइब योजना के तहत ग्राहक वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, मारुति सुजुकी एरिना और इग्निस, बालेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल 6 नेक्सा को किराये पर ले सकते हैं. इससे ग्राहकों को वाहन खरीदने की जरूरत नहीं होती.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Maruti Suzuki ने अपने रेंटल कार की सब्सक्रिप्शन योजना को 4 नये शहरों में शुरू किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी कारों को किराये पर देने की योजना को चार और शहरों- जयपुर, इंदौर, मेंगलूर और मैसूर में शुरू कर दिया है. इस तरह कंपनी की 'मारुति सुजुकी सब्सक्राइब' योजना अब 19 शहरों में शुरू हो चुकी है. कंपनी ने कहा है कि उसने अपनी इस सेवा के लिए मार्केटप्लेस मॉडल भी शुरू किया है. इसमें कई भागीदारों के जरिये प्रतिस्पर्धी दरों पर कार सब्स्क्रिप्शन उत्पादों की पेशकश की जा सकेगी.

कंपनी ने इसके लिए तीन भागीदारों ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्क्ट्रक्चर सर्विसेज लि. (ओरिक्स), एएलडी ऑटोमोटिव इंडिया (एएलडी ऑटोमोटिव) और माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी सब्सक्राइब योजना अब चार और शहरों में शुरू हो गई है. इस तरह अब यह योजना 19 शहरों में पहुंच चुकी है.

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘कार सब्सक्रिप्शन योजना भारतीय बाजार के लिए नई अवधारणा है. हम लगातार अपने इस कार्यक्रम को अपडेट कर रहे हैं. हमने इस कार्यक्रम के तहत चार और शहर जोड़े हैं जिससे हम अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे.'

Advertisement

इन गाड़ियों को किराये पर ले सकते हैं

मारुति सुजुकी ने सब्सक्राइब योजना पिछले साल जुलाई में शुरू की थी. इसके तहत ग्राहक कंपनी के विभिन्न वाहन मसलन वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, मारुति सुजुकी एरिना और इग्निस, बालेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल 6 नेक्सा से सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस योजना के तहत ग्राहकों को वाहन खरीदने की जरूरत नहीं होती. वे मासिक शुल्क का भुगतान कर वाहन इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

इस मासिक शुल्क में वाहन प्रयोग शुल्क, पंजीकरण शुल्क, रखरखाव, बीमा और अन्य साझा सेवाएं शामिल हैं. इस योजना की अवधि पूरी होने के बाद ग्राहकों के पास नई कार लेने या किराये पर ली गई कार को खरीदने का विकल्प होता है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court की सुनवाई पर वकील विष्णु शंकर ने सवाल उठाया | NDTV India
Topics mentioned in this article