कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी मध्यम आकार की एसयूवी ग्रैंड विटारा के दो सीएनजी संस्करण शुक्रवार को बाजार में उतारे हैं. इनकी दिल्ली में शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये और 14.84 लाख रुपये है. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि सीएनजी संस्करण 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की ईंधन दक्षता के साथ पांच-स्पीड मैनुअल गियर के साथ आता है.
कार के 1.5 लीटर पेट्रोल वाले संस्करण की कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये तक है.
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ''एस-सीएनजी विकल्प ने ग्रैंड विटारा की मांग को और बढ़ा दिया है. ग्रैंड विटारा एस-सीएनजी हमारी हरित संस्करण पेशकशों को विस्तृत करने की योजना का सर्मथन करेगी.''
कंपनी ने कहा कि ग्रैंड विटारा एस-सीएनजी को 30,723 रुपये से शुरू होने वाले सभी-समावेशी मासिक सदस्यता शुल्क पर ‘मारुति सुजुकी सब्सक्राइब' के जरिये भी खरीदा जा सकता है.