वोटर्स के लिए बड़े काम का है ये ऐप, Voter ID डाउनलोड करने से लेकर Voter List में नाम मिनटों में करें चेक

चुनाव आयोग ने वोटर्स की सुविधा के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maharashtra Election 2024: अगर आप भी महाराष्ट्र के मतदाताओं में से एक हैं तो आपको भी वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए
नई दिल्ली:

नवंबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) होने वाले है. जैसे ही चुनाव की तारीख नजदीक आती है पार्टी नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं का इसी बात पर सबसे ज्यादा फोकस होता है कि अधिक से अधिक वोट बस उन्हें मिलें ताकि वो पहले से बेहतर प्रदर्शन कर पाएं. लेकिन चुनाव के दौरान वोटरों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उस पर ध्यान देना ये राजनीतिक पार्टियां भूल ही जाती हैं.

इसलिए इस बार चुनाव आयोग ने वोटर्स की सुविधा के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) है. 

घर बैठ हो जाएगा सारा काम

इस ऐप की मदद से वोटर्स वो काम घर बैठे कर सकते हैं जिनके लिए पहले उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता था. जैसे पहले उन्हें वोटर लिस्ट (Voter List) में अपना नाम ढूंढने या मतदान केंद्र ढूंढने के लिए इधर उधर दौड़ना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

वोटर हेल्पलाइन ऐप कर लें डाउनलोड

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024)की 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को उसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा. अगर आप भी महाराष्ट्र के मतदाताओं में से एक हैं तो आपको भी वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए. इसके जरिए आप कई काम घर बैठे आसानी से निपटा सकते हैं.

Advertisement

इन कामों में वोटर हेल्पलाइन ऐप करेगा आपकी मदद 

यह ऐप मतदाताओं की काफी मदद कर सकता है यानी दूसरे शब्दों में कहें तो ये उनके बड़े काम का ऐप है. जैसे अगर किसी मतदाता का नाम इस बार वोटिंग लिस्ट में नहीं है तो इस ऐप की मदद से वो अपना नाम फिर से लिस्ट में जुड़वा सकता है. लेकिन ध्यान दें कि इसके लिए ऐसे मतदाता को फॉर्म 6 भरना होगा. इस ऐप की मदद से और भी कई काम किए जा सकते हैं. जैसे वोटर का रजिस्ट्रेशन करने में (Voter Registration), वोटर लिस्ट में करेक्शन (Correction in Voter List), EPIC के साथ आधार लिंक करने में (Link Aadhar with EPIC), मतदाता सूची से नाम हटाने में, मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने में, इलेक्शन रिजल्ट देखने के लिए, उम्मीदवारों की जानकारी हासिल करने में, चुनाव और EVM से जुड़ी हर तरह की जानकारी पाने के लिए.

Advertisement

इतना ही नहीं इस ऐप की मदद से वोटर्स अपनी वोटिंग स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि चुनाव से जुड़ी लगभग हर डिटेल आपको इस ऐप के जरिए मिल जाएगी.

Advertisement

ऐसे करें ऐप को डाउनलोड 

ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है. एंड्रॉयड फोन यूजर्स वहां से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन डालने के बाद वो इसमें रजिस्टर कर सकेंगे. यह ऐप iOS पर भी मौजूद है, यानी iPhone यूजर्स भी इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप का साइज सिर्फ 19 MB का है. इसका मतलब ये हुआ कि ये ऐप आपके फोन की ज्यादा स्पेस भी नहीं खाएगा. 

वोटर्स की सुविधा के लिए 1950 टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराया गया है. अगर आप भी अगले महीने वोट डालने वाले है तो इस ऐप की मदद से पता कर सकते हैं कि आपका नाम इस बार की वोटर लिस्ट में है या नहीं.

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS