LPG Price: नए साल से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें क्या है नई कीमत

Commercial LPG Cylinder New Rates: सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, होटल और रेस्तरां जैसे विभिन्न प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी में 1,757 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
LPG price cut:
नई दिल्ली:

LPG Cylinder Price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में नरमी के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में शुक्रवार को प्रति सिलेंडर 39.50 रुपये की कटौती की गई. हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 903 रुपये पर कायम है.

इससे पहले कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में एक दिसंबर को बढ़ोतरी की गई थी. इस महीने की शुरुआत में  कमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) का दाम 21 रुपये बढ़ाया गया था.

जानें मेट्रो शहरों में ताजा दरें

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, होटल और रेस्तरां जैसे विभिन्न प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी में 1,757 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर होगी, जो पहले 1,796.50 रुपये थी. मुंबई में अब कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1,710 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर, कोलकाता में 1,868.50 रुपये और चेन्नई में 1,929 रुपये होगी.

स्थानीय कर के आधार पर एलपीजी दरें अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न होती हैं. एलपीजी (LPG Price) के मूल्य निर्धारण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सूचकांक सऊदी अनुबंध मूल्य (सीपी) में पिछले कुछ हफ्तों की अधिक आपूर्ति की चिंताओं के बीच नरमी है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 21वें महीने स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार रिकॉर्ड 21वें महीने स्थिर बनी हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Legends Match रद्द, Harbhajan, Shikhar Dhawan, Suresh Raina ने किया बॉयकॉट | BREAKING
Topics mentioned in this article