घर का बजट पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है और अब आम आदमी को एक और झटका लगा है. सरकार ने 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ाने का फैसला किया है. इसका असर उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) वाले लाभार्थियों पर भी पड़ेगा और आम उपभोक्ताओं पर भी होगा. नई कीमतें आज यानी 8 अप्रैल से लागू हो गई हैं. आइए जानते हैं कि नए रेट क्या हैं, किन लोगों पर इसका असर होगा और सरकार ने गैस की कीमतें क्यों बढ़ाई हैं.
अब कितनी हो गई एलपीजी सिलेंडर की कीमत?
नई बढ़ी हुई कीमत के मुताबिक, उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत मिलने वाला सिलेंडर अब 503 रुपए से बढ़कर 553 रुपए में मिलेगा. वहीं, बाकी उपभोक्ताओं को अब एक सिलेंडर के लिए 853 रुपए चुकाने होंगे, जो पहले 803 रुपए था.
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि यह बढ़ोतरी सब्सिडी पाने वालों और नॉन-सब्सिडी उपभोक्ताओं दोनों पर लागू होगी. यानी कोई भी इससे बचा नहीं है.बता दें कि इस समय देश में करीब 32.94 करोड़ एक्टिव घरेलू एलपीजी यूजर्स हैं, जिनमें से 10.33 करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं.
क्यों बढ़े गैस सिलेंडर के दाम?
सरकार के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी की कीमतें काफी बढ़ गई हैं. जुलाई 2023 में जो इंटरनेशनल प्राइस 385 डॉलर प्रति टन था, वो अब बढ़कर 629 डॉलर प्रति टन हो गया है.अगर कंपनियां पूरी कीमत वसूलतीं तो दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1,028.50 रुपए होनी चाहिए थी. लेकिन कंपनियों को घाटे से बचाने और उपभोक्ताओं पर सीधा बोझ न पड़े, इसलिए सिर्फ 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
CNG की कीमत भी बढ़ी
सिर्फ एलपीजी ही नहीं, CNG की कीमत भी एक रुपए प्रति किलो बढ़ गई है. दिल्ली में अब CNG की कीमत 75.09 रुपए प्रति किलो हो गई है.यह बढ़ोतरी उस समय हुई है जब नेचुरल गैस की कीमत 6.50 डॉलर से बढ़ाकर 6.75 डॉलर प्रति यूनिट कर दी गई है, जो CNG बनाने में इस्तेमाल होती है.
कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
जहां घरेलू सिलेंडर की कीमत बढ़ी है, वहीं 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 41 रुपए घटाए गए थे. अब दिल्ली में इसकी कीमत 1,762 रुपए है , जबकि पहले इसकी कीमत 1803 रुपये थी. दिल्ली के अलावा अन्य मेट्रो शहरों में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. कोलकाता में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1872 रुपये,मुंबई में 1714.50 रुपये , और चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1924 रुपये हो गई है.
सरकार की सफाई
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि तेल कंपनियां अब तक घाटे में गैस बेच रही थीं और इस साल उन्हें 41,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इसलिए मजबूरी में यह बढ़ोतरी की गई है.उन्होंने ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही इंटरनेशनल मार्केट में प्राइस कम होंगे, उसी हिसाब से घरेलू बाजार में भी दाम घटाए जाएंगे.