LIC Tech Term Plan : इस इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्ट करने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

LIC New Tech-Term Insurance Plan: ये एक ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान हैै जो हाई कवर कम प्रीमियम पर देता है. खास बात ये है कि इसमें महिलाओं और नॉन-स्मोकर्स के लिए अलग से सस्ते रेट्स दिए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
LIC Tech Term Plan उन लोगों के लिए एक समझदारी भरा विकल्प है जो कम प्रीमियम में लंबा और भरोसेमंद कवर चाहते हैं.
नई दिल्ली:

अगर आप 2025 में कोई भरोसेमंद और किफायती लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Insurance Plan) ढूंढ रहे हैं तो LIC का न्यू टेक-टर्म प्लान (LIC New Tech-Term Plan)आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. ये एक ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance Plan) है जो हाई कवर कम प्रीमियम पर देता है. खास बात ये है कि इसमें वुमन और नॉन-स्मोकर्स के लिए अलग से सस्ते रेट्स दिए जाते हैं. पेमेंट ऑप्शन भी फ्लेक्सिबल हैं और अप्लाई करना भी पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस से हो सकता है.

इस प्लान की खास बात ये है कि ये नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्योर रिस्क कवर प्लान है, जिसमें केवल जोखिम कवर किया जाता है और रिटर्न का कोई वादा नहीं होता. आइए जानें कि LIC के इस टेक-टर्म प्लान की किन 5 बातों को समझना बेहद जरूरी है.

1. हाई कवर, कम प्रीमियम

LIC का टेक-टर्म प्लान एक ऐसा इंश्योरेंस ऑप्शन है जो कम प्रीमियम में अच्छा खासा लाइफ कवर देता है. ये उन लोगों के लिए अच्छा है जो कम खर्च में अपने परिवार के लिए एक मजबूत सिक्योरिटी कवर चाहते हैं. ये प्लान बाकी कई इंश्योरेंस ऑप्शन्स की तुलना में ज्यादा बजट फ्रेंडली है.

Advertisement

2. फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन

इस प्लान में आप अपनी सुविधा के हिसाब से पेमेंट का तरीका चुन सकते हैं. चाहें तो सिंगल प्रीमियम भरें, या फिर रेगुलर या लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट मोड अपनाएं. इसके अलावा इस प्लान में आपको बेनिफिट्स को इंस्टॉलमेंट में लेने का ऑप्शन भी मिलता है, जो फाइनेंशियल प्लानिंग के लिहाज से काफी फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

3. महिलाओं और नॉन-स्मोकर्स को स्पेशल रेट

LIC का ये प्लान महिलाओं और नॉन-स्मोकर्स के लिए खास रेट पर आता है. यानी अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं या महिला हैं, तो आपको इस प्लान में और सस्ता कवर मिल सकता है. इससे ये प्लान ज्यादा लोगों के लिए एक्सेसिबल और आकर्षक बनता है.

Advertisement

4. एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर का ऑप्शन

अगर आप चाहें तो इसमें एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर भी जोड़ सकते हैं. इस राइडर को एक्टिवेट करने पर एक्सीडेंट की स्थिति में फैमिली को और ज्यादा फाइनेंशियल हेल्प मिलती है. इसके लिए सिर्फ थोड़ा सा एक्स्ट्रा प्रीमियम देना होता है.

Advertisement

5. ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस

इस प्लान को ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत आसान है. आप बिना किसी एजेंट या थर्ड पार्टी के सीधे LIC की वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं. इससे ट्रांसपेरेंसी भी बनी रहती है और आपको प्रोसेस में किसी के भरोसे रहने की जरूरत भी नहीं पड़ती. हालांकि अगर आप चाहें तो ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.

कौन ले सकता है ये प्लान?

इस प्लान के लिए एप्लिकेंट की उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए. पॉलिसी की टर्म 10 से 40 साल तक की हो सकती है और कवर 80 साल की उम्र तक दिया जाता है. कम से कम सम एश्योर्ड 50 लाख का है. पेमेंट सालाना या हाफ-ईयरली मोड में किया जा सकता है.

कौन अप्लाई कर सकता है?

  • सैलरीड प्रोफेशनल्स जो कम खर्च में बेहतर इंश्योरेंस चाहते हैं
  • महिलाएं और नॉन-स्मोकर्स
  • 18–65 की उम्र वाले सभी इंडिविजुअल्स
  • NRI भी इस प्लान के लिए एलिजिबल हैं, बशर्ते वे LIC के अंडरराइटिंग क्राइटेरिया को पूरा करते हों

इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

  1. वैलिड आईडी प्रूफ (जैसे आधार, पासपोर्ट आदि)
  2. एड्रेस प्रूफ
  3. लेटेस्ट फोटो
  4. इनकम प्रूफ (ITR, सैलरी स्लिप या फॉर्म 16)

कुल मिलाकर LIC का टेक-टर्म प्लान उन लोगों के लिए एक समझदारी भरा विकल्प है जो कम प्रीमियम में लंबा और भरोसेमंद कवर चाहते हैं. हालांकि किसी भी प्लान में इंवेस्ट करने से पहले उसकी शर्तें और फायदे अच्छी तरह समझ लेना जरूरी है. बेहतर होगा कि आप LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप-टू-डेट जानकारी लें और जरूरत हो तो किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.

Featured Video Of The Day
Gaza में 14,000 बच्चों तक खाना ना पहुंचा तो 48 घंटों में उनकी जान भी जा सकती है। | NDTV Duniya