Jio का धमाका ऑफर, JioHotstar पर फ्री में IPL 2025 देखने का मौका, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Jio IPL Offer 2025: Jio का यह ऑफर क्रिकेट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस ऑफर के तहत न सिर्फ IPL देखने को मिलेगा, बल्कि आपको बेहतरीन एंटरटेनमेंट पैकेज भी मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jio Unlimited Offer : अगर आप IPL 2025 के सभी मैच बिना किसी खर्च के देखना चाहते हैं, तो Jio के इस ऑफर का लाभ उठाना होगा.
नई दिल्ली:

भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है. खासकर जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सीजन आता है, तो फैंस का उत्साह चरम पर होता है. इस बार Jio ने क्रिकेट लवर्स को खास तोहफा दिया है. Jio ने IPL 2025 के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत Jio ग्राहक बिल्कुल मुफ्त में IPL 2025 के सभी मैच देख सकते हैं.  

इस ऑफर के तहत JioHotstar का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर सभी IPL मैच 4K क्वालिटी में स्ट्रीम कर सकते हैं. चलिए, इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Jio यूजर्स के लिए IPL 2025  मुफ्त में देखने का मौका

अगर आप Jio यूजर हैं या नया Jio सिम लेने की सोच रहे हैं, तो आपको IPL 2025 के सभी मैच बिल्कुल मुफ्त देखने का मौका मिलेगा.Jio अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए यह एक्सक्लूसिव ऑफर लेकर आया है, जिसमें सिर्फ 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर आपको JioHotstar का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसका मतलब, IPL 2025 के पूरे सीजन का मजा आप बिना किसी खर्च के उठा सकते हैं, और वो भी 4K क्वालिटी में...

Advertisement

 IPL 2025 फ्री में कैसे देखें ?

अगर आप IPL 2025 के सभी मैच बिना किसी खर्च के देखना चाहते हैं, तो Jio के इस ऑफर का लाभ उठाना होगा. इसके लिए कुछ शर्तें हैं.यह ऑफर खासतौर पर उन Jio ग्राहकों के लिए लाया गया है, जो IPL का पूरा रोमांच फ्री में लेना चाहते हैं. इस ऑफर का फायदा ये लोग उठा सकते हैं  
  

Advertisement
  • अगर आप पहले से Jio का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको सिर्फ ₹299 या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा.  
  • अगर आप नया Jio सिम लेते हैं और ₹299 या उससे अधिक का प्लान चुनते हैं, तो आपको यह ऑफर मिलेगा.  
  • अगर आपने 17 मार्च 2025 से पहले रिचार्ज कर लिया है, तो आपको ₹100 का ऐड-ऑन पैक लेना होगा, जिससे आप इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे.  

एक बार यह शर्तें पूरी करने के बाद, आपको JioHotstar का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे आप किसी भी डिवाइस पर IPL का आनंद ले सकते हैं.  

Advertisement

Jio IPL Offer कब तक वैलिड है?  

इस ऑफर को 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक रिडीम किया जा सकता है. अगर आप इस पीरिएड के दौरान ₹299 का रिचार्ज कराते हैं या नया Jio सिम लेते हैं, तो आप IPL के पूरे सीजन का फ्री में आनंद ले सकते हैं.  

Advertisement

बता दें कि IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च 2025 से होगी, और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इसी दिन से एक्टिव हो जाएगा. सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी पूरे 90 दिनों तक होगी, यानी आप IPL के हर मैच का मजा बिना किसी परेशानी के उठा सकेंगे.  

Jio का यह ऑफर क्यों खास है?  

Jio का यह ऑफर क्रिकेट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस ऑफर के तहत न सिर्फ IPL देखने को मिलेगा, बल्कि आपको बेहतरीन एंटरटेनमेंट पैकेज भी मिलेगा. इसके जरिए आपको कई शानदार सुविधाएं मिलती हैं:  

  • बिल्कुल फ्री में IPL देखने का मौका, सिर्फ ₹299 के रिचार्ज पर.  
  • 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन, जिससे पूरे IPL सीजन का आनंद उठाया जा सकता है.
  • JioHotstar पर 4K क्वालिटी में लाइव स्ट्रीमिंग का मजा लें.  
  • JioFiber और JioAirFiber का 50 दिनों का फ्री ट्रायल मिलेगा, जिससे आपको अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट मिलेगा.  
  • 800+ TV चैनल्स और 11+ OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जिससे आप क्रिकेट के अलावा और भी ढेरों कंटेंट का आनंद ले सकते हैं.  
  • अनलिमिटेड Wi-Fi मिलेगा, जिससे आपको बफरिंग की कोई टेंशन नहीं होगी.  

 
अगर आप IPL 2025 को बिना किसी खर्च के फ्री में देखना चाहते हैं, तो  अभी अपने Jio नंबर पर ₹299 का रिचार्ज करें या नया Jio सिम लेकर इस शानदार ऑफर का लाभ उठाएं. 

Featured Video Of The Day
Nagpur Violence: जहां औरंगजेब की कब्र वहां के लोग क्या बोले ? | Aurangzeb Tomb | NDTV