आईआरसीटीसी की चेतावनी.
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        नई दिल्ली: 
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                     
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        रेलवे की कैटरिंग और पर्यटन इकाई आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने उपभोक्ताओं को एक फर्जी मोबाइल ऐप के प्रति आगाह किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लोगों से इस ऐप के झांसे में आने से बचने को कहा है.
परामर्श में कहा गया, ‘‘पता चला है कि एक दुर्भावनापूर्ण और फर्जी मोबाइल ऐप अभियान चल रहा है जिसमें कुछ ठग बड़े स्तर पर नुकसानदेह लिंक भेज रहे हैं और उपयोगकर्ताओं को फर्जी ‘आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' मोबाइल ऐप डाउनलोड करने पर जोर दे रहे हैं ताकि आम नागरिकों को धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में उलझाया जा सके.''
IRCTC ने प्रसारित हो रहे इस फर्जी मोबाइल ऐप की एक तस्वीर भी साझा की है.
आईआरसीटीसी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप ही डाउनलोड करें.
Featured Video Of The Day
														                                                        Operation Trishul: Indian Army की बढ़ती ताकत की गवाही, सरहद पर 'त्रिशुल' का खौफ | Shubhankar Mishra
                                                    













