FD Rates Hike: अब इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी, FD पर मिलेगा 8.25% तक का शानदार रिटर्न

IndusInd Bank Hikes FD Rates: अब इंडसइंड बैंक आम ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को एफडी पर 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IndusInd Bank increases interest rates on FDs:  इंडसइंड बैंक ने अलग-अलग अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है.
नई दिल्ली:

IndusInd Bank FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने रेपो रेट बढ़ने के बाद भी अपने ग्राहकों को राहत दी है. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) के बाद अब इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में वृद्धि (Bank Hikes FD Rates) की घोषणा की है. जिसके बाद ग्राहकों को एफडी (FD Rates) पर 8.25% तक का शानदार रिटर्न मिलने वाला है.

देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों (FD Rates 2023) में बढ़ोतरी की है. यह नई दरें 16 फरवरी, 2023 से लागू हो गई हैं. अब बैंक से सामान्य ग्राहकों को  एफडी पर 4 फीसदी से 7.50 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन को एफडी पर अधिकतम 8.25 फीसदी का ब्याज मिल रहगा है. आपको बता दें कि इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने अलग-अलग अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. तो चलिए बताते हैं आपको एक्सिस बैंक की नई एफडी रेट्स (IndusInd Bank New Rates) के बारे में...

यहां चेक करें इंडसइंड बैंक एफडी रेट (IndusInd Bank FD Rates)

इस बदलाव के बाद इंडसइंड बैंक 7 से 30 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 3.50%, 31 से 45 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 4%, 46 से 60 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50%, 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली  FD पर 4.60%, 91 से 120 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 4.75%, 121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5%, 181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.75%, 181 से 210 दिनों अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 5.75%, 211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.80%, 270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6% और 355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6.25% ब्याज दर ऑफर कर रही है.

Advertisement

वहीं, 1 साल से 1 साल 6 महीने की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 7%, 1 साल से 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली FD पर  7.25%, 2 साल से 3 साल  में मैच्योर होने वाली FD पर 7.50%, और 5 साल में  मैच्योर होने वाली FD पर 7.50% ब्याज दे रही है.

Advertisement

बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिक यानी सीनियर सिटीजन को बैंक की ओर से एफडी पर अधिकतम 8.25 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस बदलाव के बाद अब इंडसइंड बैंक आम ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को एफडी पर 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दे रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में