ट्रेन टिकट पर कितनी मिलती है सब्सिडी? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिया ये जवाब, जानकर रह जाएंगे हैरान

Train Ticket Subsidy: बता दें कि कोविड-19 महामारी से पहले, वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Railways subsidy on passenger tickets: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, रेल मंत्रालय यात्रियों के लिए सब्सिडी पर हर साल 56,993 करोड़ रुपये खर्च करता है.
नयी दिल्ली:

रेल यात्रा हमेशा से भारतीयों के लिए सबसे पसंदीदा यात्रा का साधन रहा है. चाहे वो छुट्टियों का मज़ा हो या फिर घर लौटने की जल्दी, रेल हमेशा से यात्रियों के साथ रही है.देश में लाखों लोग रोजाना रेल से सफर करते हैं. क्योंकि यह हर वर्ग के लोगों के लिए काफी किफायती है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेल यात्रा इतनी किफायती क्यों है? यह इसलिए क्योंकि सरकार रेल यात्रियों को बड़ी मात्रा में सब्सिडी देती है. 

सरकार रेल से सफर करने वाले यात्रियों को देती है सब्सिडी

क्या आप जानते हैं कि हर बार जब आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो सरकार आपकी यात्रा पर कितना खर्च करती है? बता दें कि सरकार यात्रियों को कितनी सब्सिडी देती है, यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

यात्रियों के लिए सब्सिडी पर हर साल 56,993 करोड़ रुपये खर्च

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि देश में हर यात्री को यात्रा टिकट पर औसतन 46 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. लोकसभा में प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि रेल मंत्रालय यात्रियों के लिए सब्सिडी पर हर साल 56,993 करोड़ रुपये खर्च करता है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, "भारत सरकार की ओर से यात्रियों को कुल सब्सिडी 56,993 करोड़ रुपये की दी जाती है. हर 100 रुपये की यात्रा सेवा की कीमत 54 रुपये ली जाती है. सभी श्रेणियों के यात्रियों को 46 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है."

क्‍या सीनियर सिटीजन को रेल किराये में मिलेगी छूट? 

उन्होंने बुजुर्गों और मान्यताप्राप्त पत्रकारों को पहले मिलने वाली सब्सिडी की बहाली के सवाल पर कहा कि सरकार यात्रियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा.

बता दें कि कोविड-19 महामारी से पहले, वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती थी. पुरुष वरिष्ठ नागरिकों को 40 प्रतिशत और महिला वरिष्ठ नागरिकों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी. हालांकि, महामारी के दौरान यह छूट बंद कर दी गई.

रेल मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने सड़कों के माध्यम से देश को जोड़ा था, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के छोटे और मझोले रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra में Devendra Fadnavis को तीसरी बार राज्य की कमान मिली लेकिन Eknath Shinde का क्या होगा