रेलवे काउंटर से लिया था रिजर्वेशन टिकट, अब घर बैठे बोर्डिंग स्टेशन कैसे बदलें? जानें आसान तरीका

indian Railway Rules: अब आप अपने घर से ही ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए यह जरूरी है कि आपने काउंटर पर टिकट बुक करते समय वैलिड मोबाइल नंबर दर्ज कराया हो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Boarding Station change Online: ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए अब यात्रियों को बार-बार टिकट घर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आप आसानी से अपने बोर्डिंग स्टेशन को अपडेट कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

How to change boarding station online: रेलवे में सफर के दौरान कई बार ऐसा होता है कि काउंटर से रिजर्वेशन टिकट लेने के बाद अचानक किसी वजह से बोर्डिंग स्टेशन बदलने की जरूरत महसूस होती है. पहले इस बदलाव के लिए टिकट काउंटर तक जाना पड़ता था, लेकिन अब IRCTC ने इसे और भी आसान बना दिया है. अब आप अपने घर से ही ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए यह जरूरी है कि आपने काउंटर पर टिकट बुक करते समय वैलिड मोबाइल नंबर दर्ज कराया हो.

इस ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए अब यात्रियों को बार-बार टिकट घर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और वो आसानी से अपने बोर्डिंग स्टेशन को अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से आप यह बदलाव कर सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन बदलने का तरीका (How to change boarding station online)

बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर जाएं.
  • 'Transaction Type' में जाकर 'Boarding Point Change' का विकल्प चुनें.
  • अपने PNR नंबर और ट्रेन नंबर को कैप्चा के साथ दर्ज करें.
  • नियम और प्रक्रिया को समझने की पुष्टि के लिए चेक बॉक्स पर टिक करें.
  • सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
  • OTP को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके PNR की डिटेल्स दिखाई देंगी.
  • बोर्डिंग पॉइंट की लिस्ट में से नया स्टेशन चुनें और फिर सबमिट कर दें.
  • इस तरह, आपके टिकट में नया बोर्डिंग पॉइंट अपडेट हो जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान

  • बोर्डिंग स्टेशन बदलने का काम केवल चार्ट बनने से पहले ही किया जा सकता है.
  • अगर ट्रेन के प्रस्थान के 24 घंटे के भीतर बोर्डिंग स्टेशन बदला जाता है, तो सामान्य परिस्थिति में रिफंड नहीं मिलेगा. हालांकि, ट्रेन के कैंसिल होने या तीन घंटे से अधिक देरी जैसी विशेष परिस्थितियों में रिफंड नियम लागू होंगे.
  • एक बार बोर्डिंग स्टेशन बदलने के बाद, आप पुराने बोर्डिंग स्टेशन से चढ़ नहीं सकते हैं. अगर आप वहां से यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको जुर्माना सहित किराया देना होगा.
  • अगर टिकट नो सीट बर्थ बुकिंग के लिए है, तो बोर्डिंग पॉइंट में बदलाव ऑनलाइन नहीं हो पाएगा. इसके लिए आपको नजदीकी रेलवे काउंटर पर जाना होगा.
  • इस सुविधा के चलते अब यात्रियों को काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी और वे अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. IRCTC की यह सुविधा यात्रियों के लिए काफी सहूलियत भरी है, जो ट्रेन यात्रा को और भी आरामदायक बना देती है.
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान