अगर आप घर खरीदने या नई गाड़ी लेने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दो बड़े सरकारी बैंक इंडियन बैंक और केनरा बैंक ने होम लोन और व्हीकल लोन की ब्याज दरें कम करने का ऐलान किया है.
अब होम और व्हीकल लोन की EMI होगी कम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने हाल ही में रेपो रेट में 0.25% की कटौती की थी. इसी के बाद, इंडियन बैंक और केनरा बैंक ने भी अपने लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं. इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा, क्योंकि उनकी EMI अब पहले से थोड़ी कम हो जाएगी.
इंडियन बैंक ने कितनी ब्याज दर घटाई?
इंडियन बैंक ने होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 8.15% से 7.90% प्रति वर्ष कर दिया है. वहीं, व्हीकल लोन (कार लोन) की ब्याज दर अब 8.50% से घटकर 8.25% हो गई है. इसके अलावा, बैंक अपने ग्राहकों को कुछ खास ऑफर भी दे रहा है, जैसे कि कम प्रोसेसिंग फीस,कोई डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं (Zero documentation charges).
केनरा बैंक ने भी RLLR में कटौती की
केनरा बैंक ने भी अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.25% की कटौती की है. ये नई दरें 12 अप्रैल, 2025 से लागू हो चुकी हैं. अब बैंक का होम लोन 7.90% प्रति वर्ष से शुरू हो रहा है और व्हीकल लोन की दरें 8.20% प्रति वर्ष से शुरू हैं.
क्या आपको नया लोन लेना चाहिए?
अगर आप घर या गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो ये समय आपके लिए सही हो सकता है. ब्याज दरों में कटौती का सीधा असर आपकी EMI पर पड़ता है. मतलब अब हर महीने आपको थोड़ा कम भुगतान करना पड़ेगा. साथ ही, कई बैंक अभी प्रोसेसिंग फीस जैसे चार्जेस में भी छूट दे रहे हैं. तो अगर आपने अभी तक होम लोन या कार लोन लेने का फैसला नहीं किया है, तो इस रेट कट के बाद एक बार फिर से सोचना बनता है.