Hyundai Venue Facelift : हुंदै की नई 'वेन्यू' की बुकिंग शुरू, 21,000 रुपये में कर सकेंगे बुक

Hyundai Venue Booking : कंपनी ने बताया कि ग्राहक नये मॉडल को कंपनी के डीलरशिप पर 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Hyundai Venue Booking : नई वेन्यू की बुकिंग शुरू.
नई दिल्ली:

हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motors India) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के नए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है। ये गाड़ी इस महीने के अंत में बाजार में आने वाली है. कंपनी ने बताया कि ग्राहक नये मॉडल को कंपनी के डीलरशिप पर 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है.

कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर बताया गया है कि Hyundai VENUE के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.

हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, 'भारत में वेन्यू को 2019 में पेशकश के बाद से शानदार सफलता मिली है। देश भर के ग्राहक इसके आने वाले डिजाइन, उन्नत तकनीक और शक्तिशाली प्रदर्शन से रोमांचित हैं। नए वेन्यू के साथ, हम और भी ऊंचे मानक स्थापित करेंगे.'

ग्राहक घर बैठे एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार (एच2सी) के माध्यम से वाहन की स्थिति की जांच कर सकेंगे और साथ ही कई कार्यों को नियंत्रित कर सकते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi पहुंची Sri Lanka की Prime Minister Harini Amarasuriya, NDTV के कार्यक्रम को करेंगी संबोधित
Topics mentioned in this article