ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Online shopping tips: ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड महानगरों में ही नहीं टियर-2, टियर-3 शहरों में भी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में कई लोग फ्रॉड का शिकार भी हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tips for safe online shopping: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जिस साइट या ऐप से आप शॉपिंग कर रहे हैं वह रियल यानी असली है या नकली है
नई दिल्ली:

Tips to Avoid Online Shopping Scams: ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों को एक बहुत अच्छा विकल्प दे दिया. अब उन्हें शॉपिंग करने के लिए बाहर निकलने की जरूरत नहीं. घर बैठे अपनी सुविधानुसार कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. भले ही रात के 12 क्यों न बजे रहे हों. राशन, कपड़े से लेकर खाना मंगाने तक के लिए लोग आज ऑनलाइन ऑर्डर करना पसंद करते हैं.ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज अमूमन सारे काम ही आप घर पर आराम से बैठे अपने फोन की मदद से ऑनलाइन निपटा सकते हैं.

इन वजहों से बढ़ रहा ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड

पहले लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने से थोड़ा हिचकिचाते थे. लेकिन ईजी रिटर्न और फास्ट डिलीवरी से इसका चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. सौ डेढ़ सौ की चीज भी आप ऑनलाइन ऑर्डर करके घर मंगवा सकते हैं, वरना इतना पैसा तो बाहर जाने में ऑटो या पेट्रोल पर ही खर्च हो जाता है. यानी ऑनलाइन शॉपिंग करने से पैसा ही नहीं आपका समय भी बचता है. इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड महानगरों में ही नहीं टियर-2, टियर-3 शहरों में भी तेजी से बढ़ रहा है.

लेकिन क्या आपको पता है कि ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में कई लोग फ्रॉड का शिकार भी हो रहे हैं.जालसाजों का शिकार होने से बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आप इन बातों का खास ध्यान रखें.

वेबसाइट असली है या नकली ?

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जिस साइट या ऐप से आप शॉपिंग कर रहे हैं वह रियल यानी असली है या नकली है. क्योंकि जालसाज लोग अक्सर लोगों को ठगने के लिए रियल ऐप या वेबसाइट की नकल कर लेते हैं. जो कि बारीकी से न देखने पर असली वेबसाइट जैसी नजर आती है.

इसलिए जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करें तो पहले जांच लें कि वो वेबसाइट या ऐप असली है या नकली (Real or fake). वरना सामान तो आएगा नहीं और आपके पैसे भी चले जाएंगे. अगर आप किसी साइट की ऑथेंटिसिटी चेक करना चाहतें हैं तो यह जरूर चेक करें की साइट हमेशा https से शुरू हो और उसके आखिर में .in और .com जरूर लगा हो. ध्यान रखें नकली साइट पर किसी ऑर्डर के लिए पेमेंट करने पर आपकी पर्सनल जानकारी जालसाजों के पास पहुंच सकती है.

वेबसाइट पर अपनी पेमेंट डिटेल्स कभी सेव न करें 

ज्यादातर लोग हर बार अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर बार-बार डिटेल डालने से बचने के लिए वेबसाइट पर अपनी पेमेंट डिटेल्स (Payment details) सेव कर लेते हैं. ताकि अगली बार शॉपिंग करते समय उनका समय बचे. लेकिन याद रखें अपना थोड़ा सा समय बचाने के लिए आप बड़ा खतरा मोल ले रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan के सरकारी स्कूलों में कहीं छात्र नहीं तो कहीं शिक्षक नहीं | Metro Nation @10