PPF अकाउंट कैसे खोलेंं? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं ज़रूरी, जानिए सारी डिटेल्स

How To Open PPF Account: कोई भी भारतीय निवासी PPF अकाउंट खोल सकता है. इसके अलावा, माता-पिता या लीगल गार्जियन अपने नाबालिग बच्चे के लिए भी अकाउंट खोल सकते हैं. हालांकि, NRIs (Non-Resident Indians) नए PPF अकाउंट नहीं खोल सकते.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Open PPF Account Online: कोई भी भारतीय निवासी PPF अकाउंट खोल सकता है.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) एक  सुरक्षित इनेस्टमेंट ऑप्शन है, जिसे सरकार की तरफ से सपोर्ट किया जाता है. ये स्कीम लंबी अवधि में सेविंग्स बनाने का बेहतरीन तरीका है, जिसमें आपको टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं और रिटर्न्स की गारंटी भी होती है. अगर आप भी PPF अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो यहां हम आपके इसका प्रोसेस, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और नियम व शर्तों से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.

कौन खोल सकता है PPF अकाउंट?

कोई भी भारतीय निवासी PPF अकाउंट खोल सकता है. इसके अलावा, माता-पिता या लीगल गार्जियन अपने नाबालिग बच्चे के लिए भी अकाउंट खोल सकते हैं. हालांकि, NRIs (Non-Resident Indians) नए PPF अकाउंट नहीं खोल सकते.

 PPF अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है:

Identity proof: आधार कार्ड, PAN कार्ड या पासपोर्ट में से कोई एक
Address proof: आधार कार्ड, वोटर ID या फिर कोई utility bill (जैसे बिजली या पानी का बिल)
Photograph: एक हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
Form A: PPF अकाउंट खोलने का फॉर्म

PPF account खोलने का प्रोसेस

 PPF अकाउंट खोलने के दो तरीके हैं – ऑनलाइन और ऑफलाइन.आप अपनी सुविधा के अनुसार, किसी भी तरीके से ये काम कर सकते हैं.

1. ऑनलाइन तरीका:

  • अपने बैंक के Net banking पोर्टल पर लॉगिन करें.
  • PPF सेक्शन में जाएं और ‘Open new account' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और कम से कम 500 रुपये का डिपॉजिट करें.
  • OTP या Net banking से ट्रांजैक्शन को ऑथेंटिकेट करें.

2. ऑफलाइन तरीका:

  • बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर Form A और जरूरी ID डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें.
  • अकाउंट खुलने के बाद डिपॉजिट जमा कर सकते हैं.
  • बच्चों के लिए PPF अकाउंट अगर आप किसी नाबालिग के लिए PPF अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो माता-पिता या गार्जियन इसके लिए जिम्मेदार होते हैं.
  • अकाउंट के नियम और डिपॉजिट लिमिट वही रहती है, लेकिन गार्जियन ही अकाउंट को मैनेज करते हैं.

इन बातों का दें ध्यान

  • PPF अकाउंट की मियाद 15 साल की होती है, जिसे 5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है.
  • हर साल कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.

तो अगर आप लंबी अवधि के लिए एक सुरक्षित और टैक्स-सेविंग्स इन्वेस्टमेंट ढूंढ रहे हैं, तो PPF आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है. अब चाहे आप इसे ऑनलाइन खोलें या बैंक/पोस्ट ऑफिस में जाकर, प्रोसेस बिल्कुल आसान है.

Featured Video Of The Day
Bihar News: मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरीं, रेल सेवाएं प्रभावित! | Muzaffarpur