mAadhaar App के जरिये फैमिली मेंबर का आधार एक्सेस करना है आसान, जानें प्रोफाइल लिंक करने का प्रोसेस

mAadhaar App को मैनेज करना काफी आसान है. इसकी मदद से आप मल्टीपिल आधार प्रोफाइल हैंडल कर सकते हैं. जिससे जरूरत के वक्त अपने परिवार के लोगों की आधार जानकारी को एक्सेस करना आपके लिए आसान हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
M
नई दिल्ली:

mAadhaar App Features and Usage: अगर आपके लिए जरूरत के समय अपने परिवार के सभी सदस्यों की आधार डिटेल को मैनेज करना एक मुश्किल भरा काम है, तो mAadhaar ऐप आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है. इसकी मदद से आप मल्टीपिल प्रोफाइल को आसानी से हैंडल कर सकते हैं. इसके साथ ही, यह काफी सुरक्षित यानी सिक्योर है. यह ऐप आपके डेटा की सुरक्षा के लिए 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करता है. यानी आधार जैसी सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन को मैनेज करने का यह एक सुरक्षित विकल्प है.

इस ऐप का इस्तेमाल करने पर आपको परिवार के सदस्यों से बार-बार उनका आधार कार्ड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन इसके लिए आपको एक बार mAadhaar ऐप से अपने परिवार के सभी सदस्यों की आधार प्रोफाइल को जोड़ना होगा. इसके बाद आप उनकी आधार डिटेल कभी भी एक्सेस कर सकते हैं, यहां तक कि जब आप ऑफलाइन हों तब भी. चलिए जानते हैं कि mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करके परिवार के सदस्यों के लिए मल्टीपल प्रोफाइल कैसे बनाएं. लेकिन पहले इस ऐप के बारे में जानते हैं.

mAadhaar app क्या है?

mAadhaar ऐप एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India - UIDAI) ने डेवलप किया है. यह यूजर को आधार से जुड़ी जानकारी डिजिटल फॉर्म में रखने की इजाजत देता है. यह ऐप ई-आधार डाउनलोड करने, प्रोफाइल इंफॉर्मेशन को अपडेट करने और बायोमेट्रिक डेटा को लॉक या अनलॉक करने जैसी सर्विस प्रोवाइड करता है. इसके अलावा, यह ऐप एक साथ मल्टीपिल आधार प्रोफाइल लिंक करने और उन्हें मैनेज करने की सुविधा भी देता है.

mAadhaar ऐप के फायदे (Benefits of Using mAadhaar App)

mAadhaar ऐप को मैनेज करना काफी आसान है. इसकी मदद से आप मल्टीपिल आधार प्रोफाइल हैंडल कर सकते हैं. जिससे जरूरत के वक्त अपने परिवार के लोगों की आधार जानकारी को एक्सेस करना आपके लिए आसान हो जाता है. यह ख्याल रखता है कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिस्टम के चलते आपका डेटा सुरक्षित रहे. इस ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपने परिवार की आधार डिटेल कभी भी एक्सेस कर सकते हैं, यहां तक कि जब आप ऑफलाइन हों तब भी.

मल्टीपिल आधार प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें.

1. mAadhaar ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें (Download and Install the mAadhaar App)

अगर आपके फोन में पहले से यह ऐप इंस्टॉल नहीं है, तो सबसे पहले आप एंड्रॉइड डिवाइस के लिए Google Play Store में जाकर या iOS डिवाइस के लिए Apple ऐप स्टोर से mAadhaar ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रखें कि बेहतर परफॉरमेंस के लिए ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया गया हो.

2. अपना खुद का आधार प्रोफाइल रजिस्टर करें (Register Your Own Aadhaar Profile)

अब ऐप को ओपन करें और अपने आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (Virtual ID) का यूज करके साइन इन करें.
एक बार लॉग इन करने के बाद, अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP (One-Time Password) एंटर करें.वेरीफिकेशन के बाद, आपकी आधार डिटेल ऐप के डैशबोर्ड पर नजर आने लगेगी.

Advertisement

3. परिवार के किसी सदस्य की प्रोफाइल जोड़ें (Add a Family Member's Profile)

अपनी प्रोफाइल के बाद आप इससे अपने परिवार के दूसरे सदस्यों की प्रोफाइल जोड़ सकते हैं. बस ध्यान रखें कि आप अपनी खुद की प्रोफाइल मिलाकर मैक्सिमम 5 आधार प्रोफाइल ही ऐड कर सकते हैं .

  • Profile Section" पर टैप करें: डैशबोर्ड पर, एक नई प्रोफाइल को जोड़ने के लिए "Add Profile" के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • परिवार के सदस्य का आधार नंबर एंटर करें: फैमिली मेंबर का आधार नंबर दर्ज करें या उसके आधार कार्ड पर नजर आ रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  • OTP ऑथेंटिकेशन: आप जिस आधार कार्ड को ऐड कर रहें है उससे लिंक्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
  • OTP एंटर करें: OTP मिलने पर, फैमिली मेंबर की आधार डिटेल को वेरीफाई करने के लिए ऐप में OTP एंटर करें.


4. मल्टीपिल प्रोफाइल एक्सेस (Access Multiple Profiles)

एक बार फैमिली मेंबर का आधार वेरीफाई हो जाने पर, उनकी प्रोफाइल mAadhaar ऐप में नजर आने लगेगी. प्रोफाइल के बीच स्विच करने के लिए, प्रोफाइल सेक्शन (Profile section) पर जाएं और जिस सदस्य की आधार डिटेल देखनी है या मैनेज करनी है, उस सदस्य की प्रोफाइल सेलेक्ट करें.

Advertisement

5. फैमिली मेंबर की प्रोफाइल के लिए अवेलेबल फीचर्स (Features Available for Family Members' Profiles)

आप हर प्रोफाइल के लिए इन फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं:

  • ई-आधार डाउनलोड करें (Download eAadhaar): आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आधार प्रोफाइल अपडेट करें (Update Aadhaar Profile): हर मेंबर के लिए एड्रेस और डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट कर सकते हैं
  • बायोमेट्रिक को लॉक/अनलॉक (Lock/Unlock Biometrics): बायोमेट्रिक को लॉक करके और जरूरत के समय उसे अनलॉक करके आधार डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
  • QR कोड शेयर करें (Share QR Code): वेरिफिकेशन परपज के लिए डायरेक्ट QR कोड शेयर कर सकते हैं.

इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

  • वेरिफिकेशन के दौरान OTP रिसीव करने के लिए परिवार के हर सदस्य का आधार उनके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
  • आप इस ऐप की मदद से मैक्सिमम 5 प्रोफाइल मैनेज कर सकते हैं. जो छोटे परिवारों के लिए काफी है.
  • आधार डिटेल की सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस बात का खास ख्याल रखें कि आप हर सेशन के बाद लॉग आउट करें.
  • mAadhaar ऐप की चलते अब फैमिली मेंबर की प्रोफाइल मैनेज करना बहुत आसान हो गया है.
  • ऊपर बताए स्टेप्स की मदद से आप मैक्सिमम पांच आधार प्रोफाइल जोड़ सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Election Results 2024: Haryana में Congress की हार के बाद Kumari Selja ने बताया कहां रह गई कमी