घर बैठे-बैठे ही चेक कर सकते हैं अपने NPS अकाउंट का बैलेंस, जानिए क्या हैं आसान तरीके

NPS balance check online: नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करने वाले को एनपीएस ट्रस्ट की वेबसाइट पर भी अकाउंट की डिटेल मिलती है, लेकिन वह साल में एक बार होती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
NPS Account Balance Check Online: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन की ओर से बनाए गए इस एप के जरिए भी अपना एनपीएस अकाउंट बैलेंस को चेक किया जा सकता है.
नई दिल्ली:

आजकल बचत और निवेश (Saving & Investment) को लेकर चारों तरफ जागरूकता की बातचीत के बावजूद कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. डिजिटल युग में भी जानकारी के अभाव में कई लोग दफ्तरों का चक्कर लगाने को मजबूर होते हैं. नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) में निवेश करना भी ऐसा ही एक काम है.एनपीएस अकाउंट का बैलेंस (NPS Account Balance) चेक करना भी कई लोगों के लिए मुश्किल काम होता है.

हालांकि, इसे घर में बैठे-बैठे ही आसानी से पूरा किया जा सकता है. आइए, हम जानते हैं कि किन आसान स्टेप्स को फॉलो करने से हम इसका फायदा उठा सकते हैं.

NPS अकाउंट बैलेंस चेक करने के आसान तरीके

अपने बुढ़ापे को आर्थिक तौर पर सुरक्षित करने के लिहाज से एनपीएस में किए गए निवेश की जानकारी हासिल करने के लिए ऑनलाइन उपाय काफी आसान है. हालांकि, एनपीएस ट्रस्ट की वेबसाइट पर भी अकाउंट की डिटेल मिलती है, लेकिन वह साल में एक बार होती है. यह अकाउंट होल्डर के घर भी भेजी जाती है. इसकी सॉफ्ट कॉपी रजिस्टर्ड ईमेल पर भी आ जाती है. इसके बावजूद, अगर आपको किसी भी वक्त अपने एनपीएस अकाउंट का बैलेंस चेक (NPS balance check) करना हो तो आपके पास कई तरीके हो सकते हैं.

आप CRA, NSDL की वेबसाइट या पोर्टल, एनपीएस के मोबाइल एप, UMANG, एसएमएस और फोन पर बातचीत के जरिए भी मिनटों में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. आइए, इनमें शामिल सभी माध्यमों में फॉलो किए जाने वाले स्टेप्स के बारे में जानते हैं.

NSDL वेबसाइट से कैसे चेक करें अकाउंट का बैलेंस?

  • सबसे पहले NSDL की वेबसाइट या पोर्टल पर जाएं.
  • लॉग-इन करने के लिए अपने PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) में दिए यूजर आईडी और अपने अकाउंट पासवर्ड में इस्तेमाल करें.
  • कैप्चा कोड भरने के बाद ट्रांसजेक्शन स्टेटमेंट के तहत होल्डिंग स्टेटमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर बैलेंस देखें.

NPS एप से अकाउंट बैलेंस देखने के स्टेप्स

  • सीआरए वेबसाइट पर अपने अकाउंट का अपडेट देखने के लिए सबसे पहले एनपीएस प्रोटीन एप डाउनलोड करें.
  • सब्सक्राइबर को लॉग-इन करने के लिए PRAN और उसके वेलकम किट के साथ मिला पिन देना होगा.
  • लॉग-इन के बाद एनपीएस होल्डिंग वैल्यू देखी जा सकती है.
  • इस एप में टियर-I और टियर-II अकाउंट का चयन करें.
  • इसके बाद पिछले 5 लेनदेन की डिटेल दिख जाएगी.
  • सब्सक्राइबर अपनी जरूरत के हिसाब से यहां प्रोफाइल, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को एडिट या मॉडिफाई भी कर सकता है.

UMANG ऐप से कैसे चेक करें एनपीएस बैलेंस?

देश में उमंग प्लेटफॉर्म के जरिए भी एनपीएस सर्विस उपलब्ध कराई जाती हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन की ओर से बनाए गए इस एप के जरिए भी अपना एनपीएस अकाउंट बैलेंस को चेक किया जा सकता है.

  • इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में UMANG ऐप डाउनलोड करें.
  • इसमें NPS सेवाओं को सर्च करें.
  • NPS ऑप्शन चुनने के बाद CRA पर क्लिक करें.
  • अब करंट होल्डिंग विकल्प चुनें.
  • अब पीआरएएन और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें.
  • इसके बाद एनपीएस अकाउंट बैलेंस चेक करें.

मैसेज और कॉल के जरिए एनपीएस अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

आप चाहें तो SMS के जरिए भी अपना एनपीएस अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं. इसके लिए बस एनपीएस में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 9212993399 पर मिस्ड कॉल दें. आपको अपने एनपीएस अकाउंट के बैलेंस की पूरी जानकारी का एसएमएस मिल जाएगा. वहीं, अगर आप अपने एनपीएस अकाउंट बैलेंस के बारे में फोन कॉल पर बातचीत के जरिए जानकारी चाहते हैं तो (022) 24993499 पर कॉन्टैक्ट करने के बाद अपने सवाल का जवाब मांग सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio