बिना पुराने चैट और कॉन्‍टैक्‍ट्स खोए बदलें WhatsApp नंबर, यहां जानिए कैसे- स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

Whatsapp Number Updates : आज हम आपको एक ऐसा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने चैट खोए बिना आसानी से अपना व्हाट्सऐप नंबर बदल सकते हैं. इस प्रोसेस को अपनाकर आप अपने प्रोफेशनल और पर्सनल चैट को सेव रख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिना पुराने चैट और कॉन्‍टैक्‍ट्स खोए बदलें WhatsApp नंबर, यहां जानिए कैसे- स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
Whatsapp Number Change : वॉट्सऐप का नंबर बदलने के कई तरीके. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. एक दूसरे से चैट करने के लिए अधिकांश लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप के जरिए एक-दूसरे से कम्युनिकेट करने के साथ ही लोग जरूरी इंफॉर्मेशन भी शेयर करते हैं. ऐसे में परेशानी तब जाती है जब आपको आपका मोबाइल नंबर बदलना हो या फिर आपको स्मार्टफोन बदलने की जरूरत पड़ती है. अक्सर ऐसा करने पर आपके कांटैक्ट्स या फिर पुराने चैट्स उड़ जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने चैट खोए बिना आसानी से अपना व्हाट्सऐप नंबर बदल सकते हैं. इस प्रोसेस को अपनाकर आप अपने प्रोफेशनल और पर्सनल चैट को सेव रख सकते हैं.

चैट सेव करने वाला फीचर तभी काम करता है जब आप अपना मोबाइल नंबर बदलने वाले हों. वहीं अगर आप अपना डिवाइस यानी स्मार्टफोन बदल रहे हों तो आपको अपने पुराने मोबाइल फोन पर Whatsapp बैकअप लेकर रखना होगा और फिर इसे नए हैंडसेट में पुराने नंबर के साथ इंस्टॉल करना होगा.

  • Whatsapp चैट का बैकअप पाने के लिए सबसे पहले आप अपने Whatsapp ऐप की सेटिंग्स में जाएं.
  • इसके बाद आप अपने अकाउंट को ओपन करें और फिर 'चेंज नंबर' वाले ऑप्शन को चूज़ करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
  • लेकिन नेक्स्ट बटन दबाने से पहले आपको अपने पुराने और नए मोबाइल नंबर को एंटर करना होगा.
  • नंबर बदलने की पुष्टि होने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा.
  • अब आप कांटैक्ट, कॉन्टैक्ट आई हैव, और कस्टम जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं.
  • अब नोटिफिकेशन का बटन दबाते ही आपके पूरे कांटैक्ट्स की जानकारी अपडेट हो जाएगी.
  • अब आप आखिरी में सबमिट का बटन दबा दें

ये पूरा प्रोसेस खत्म करने के बाद यूजर को ऐप को फिर से ओपन करना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड को दर्ज करना होगा. एक बार ओटीपी एंटर करने के बाद आपकी चैट पहले जैसी ही रहेगी और आपका मोबाइल नंबर आपकी इच्छा अनुसार बदल जायेगा. इस बात का ध्यान रखें कि ये फीचर तभी काम करेगा जब आपके नए नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी भेजा गया हो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sandeep Dikshit का बड़ा आरोप, Gopal Rai ने तोड़ा Alliance? BJP के प्रति नरम रुख पर उठे सवाल | AAP
Topics mentioned in this article