अपनी पसंदीदा कार के लिए 0001 या 9999 जैसी VVIP नंबर प्लेट कैसे खरीदें? जानिए क्या है इसकी कीमत और प्रोसेस

VVIP Number Plate: अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार की नंबर प्लेट सबसे अलग और याद रखने लायक हो, तो VVIP नंबर प्लेट एक बेहतरीन ऑप्शन है. हालांकि इसके लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे चुकाने होंगे और एक ऑनलाइन प्रोसेस फॉलो करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fancy Number for Car Price: भारत में 0001, 0007 या 9999 जैसे नंबरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. यह नंबर आमतौर पर आपको सीधे नहीं मिलते, बल्कि आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है और मोटे पैसे देने होते हैं.
नई दिल्ली:

आजकर लग्जरी गाड़ियों का शौक किसे नहीं होता है...कई लोगों को अपनी फेवरेट कार खरीदने का शौक होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा उन्हें शौक होता है एक खास नंबर प्लेट का, जिसे देखकर हर कोई दोबारा मुड़कर देखे. 0001 या 9999 जैसे नंबर सिर्फ दिखने में ही खास नहीं होते, बल्कि ये आपकी स्टेटस और पसंद को भी दिखाते हैं.

अगर आप भी ऐसी वीवीआईपी नंबर प्लेट (VIP Number Plate) लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए पूरी जानकारी होना जरूरी है कि ये कहां से मिलती है, कितने में मिलती है और कैसे खरीद सकते हैं. आइए आसान भाषा में जानते हैं पूरा प्रोसेस...  

कितनी कीमत में मिलती है VVIP नंबर प्लेट?

भारत में 0001, 0007 या 9999 जैसे नंबरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. यह नंबर आमतौर पर आपको सीधे नहीं मिलते, बल्कि आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है और मोटे पैसे देने होते हैं.0001 नंबर प्लेट सबसे ज्यादा पॉपुलर और डिमांड में रहती है. इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये से शुरू होती है.वहीं 9999 जैसे नंबर की कीमत लगभग 2 लाख रुपये से शुरू होती है.बाकी दूसरे VVIP नंबर भी कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग रेट पर मिलते हैं. आप ये समझ लीजिए कि नंबर जितना ज्यादा यूनिक या डिमांड में होगा, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होगी.

Advertisement

कैसे खरीदें VVIP नंबर प्लेट?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार की नंबर प्लेट सबसे अलग और याद रखने लायक हो, तो VVIP नंबर प्लेट एक बेहतरीन ऑप्शन है. हालांकि इसके लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे चुकाने होंगे और एक ऑनलाइन प्रोसेस फॉलो करना होगा. दरअसल, 0001, 0007 या 9999 जैसे नंबरों को फैंसी नंबर कहा जाता है और इन्हें पाने के लिए आपको एक ऑनलाइन प्रोसेस फॉलो करना होता है. इसका पूरा प्रोसेस परिवहन विभाग की वेबसाइट पर चलता है.

Advertisement

यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बता दे रहें हैं जिससे आप भी अपनी कार में  VVIP नंबर प्लेट लगवा सकते हैं...

Advertisement
  • सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट पर जाएं.
  • वहां “Online Services” में जाकर “Fancy Number Booking” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको एक नया पेज खुलेगा, जहां पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • फिर आप जिस नंबर को लेना चाहते हैं, उसे बुक करना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी.
  • इसके बाद आप ई-ऑक्शन में हिस्सा लेंगे.
  • अगर आपकी बिड सक्सेसफुल होती है, तो आपको कंफर्मेशन मिल जाएगा. फिर पेमेंट करने के बाद नंबर आपको अलॉट हो जाएगा.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत से तनाव पर UN सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की एक नहीं चली, क्या हुआ?