1 जुलाई से बदल जाएंगे बैंकिंग और Credit Cards के नियम, HDFC और ICICI बैंक ने बढ़ाए चार्ज

अगर आप HDFC या ICICI बैंक के कार्ड या सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 जुलाई से पहले इन नए नियमों की पूरी जानकारी ले लें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
1 जुलाई से कई बैंकिंग नियम बदल जाएंगे .अब ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोड और ATM यूज करना महंगा होगा.
नई दिल्ली:

अगर आप HDFC या ICICI बैंक के ग्राहक हैं और क्रेडिट कार्ड या बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.1 जुलाई 2025 से इन बैंकों ने अपने कई चार्ज और नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है. इसमें खासकर क्रेडिट कार्ड यूज, वॉलेट रिचार्ज, ATM ट्रांजैक्शन, और बैंक सर्विस चार्ज शामिल हैं.

आइए एक-एक करके समझते हैं कि 1 जुलाई  HDFC और ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए क्या-क्या बदलने वाला है.

HDFC बैंक: ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट पर नया चार्ज

अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से ड्रीम11, MPL, रम्मी कल्चर जैसे गेमिंग ऐप्स पर हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो अब आपको 1% का अतिरिक्त चार्ज देना होगा.यह चार्ज महीने में 4,999 रुपये तक ही सीमित रहेगा.साथ ही, इन ट्रांजैक्शन्स पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा.

वहीं, ग्राहक  थर्ड पार्टी वॉलेट्स (जैसे पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, ओला मनी) में भी अगर आप एक महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करते हैं, तो उस पर भी 1% का चार्ज लगेगा.इसमें भी चार्ज की सीमा 4,999 रुपये महीने तक होगी.

Utility Bill पर भी लगेगा चार्ज

अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से एक महीने में 50,000 रुपये से ज्यादा यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस वगैरह) का पेमेंट करते हैं, तो अब आपको 1% का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.यहां भी चार्ज की अधिकतम सीमा 4,999 रुपये तय की गई है.हालांकि,

 पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. यानी अगर आप अपने कार्ड से इंश्योरेंस का प्रीमियम भरते हैं, तो यह चार्ज नहीं लगेगा.

Rent, Fuel और Education ट्रांजैक्शन पर क्या बदला?

किराये पर 1% चार्ज पहले की तरह जारी रहेगा.वहीं, Fuel के लिए 15,000 रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर 1% चार्ज लगेगा. लेकिन अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट या कार्ड मशीन से फीस भरते हैं, तो कोई शुल्क नहीं लगेगा.इन सभी कैटेगरी में भी अधिकतम चार्ज की सीमा 4,999 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तय की गई है.

ICICI बैंक: ATM, डेबिट कार्ड और सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी

ICICI बैंक ने भी बैंकिंग सर्विसेज पर नया चार्ज लागू करने का ऐलान किया है.नकद जमा, चेक जमा, डिमांड ड्राफ्ट और पे ऑर्डर जैसी सेवाओं पर अब हर 1,000 रुपये पर 2 रुपये शुल्क लगेगा.इस चार्ज की न्यूनतम सीमा 50 रुपये, और अधिकतम सीमा 15,000 रुपये होगी.पहले बैंक 10,000 रुपये तक की राशि पर 50 रुपये और उसके ऊपर 1,000 पर 5 रुपये चार्ज लेता था.

Advertisement

ATM ट्रांजैक्शन पर भी बढ़ा चार्ज

अब ICICI ग्राहक अगर किसी दूसरे बैंक के ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो तीन फ्री ट्रांजैक्शन के बाद फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.5 रुपये देने होंगे.पहले ये चार्ज 21 रुपये था.

डेबिट कार्ड पर सालाना चार्ज भी बढ़ा

ICICI बैंक ने डेबिट कार्ड का सालाना चार्ज 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है.

क्या करें ग्राहक?

अगर आप HDFC या ICICI बैंक के कार्ड या सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 जुलाई से पहले इन नए नियमों की पूरी जानकारी ले लें. खासकर जो लोग अक्सर गेमिंग, वॉलेट लोडिंग या हाई अमाउंट यूटिलिटी पेमेंट करते हैं, उनके लिए यह बदलाव जेब पर असर डाल सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Revision: बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा... SIR पर Yogendra Yadav के बड़े सवाल | EXCLUSIVE