HDFC Bank के ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, अब FD पर मिलेगा 7.70% तक का ब्याज, चेक करें नए रेट्स

HDFC Bank FD Rates 2024: HDFC Bank सीनियर सिटीजन को आम जनता की तुलना में ज्यादा ब्याज दरें ऑफर करता है. बैंक की ओर से  5 साल से कम अवधि की FD पर सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
H
नई दिल्ली:

HDFC Bank FD Rates: अगर आप HDFC Bank के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने अपने  ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है.इसके तहत बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर 20 बेसिस प्वाइंट यानी 0.20% तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. RBI की मौद्रिक नीति बैठक के बाद बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों के ज्यादा ब्याजा देने का फैसला किया. नई दरें 10 जून 2024 से लागू हो चुकी हैं. हालांकि, यह बढ़ोतरी कुछ खास अवधि की FD के लिए की गई है.

2 साल से 5 साल की अवधि में नए FD विकल्प

HDFC Bank ने 2 साल से 5 साल की अवधि में नए FD विकल्प जोड़े हैं. इनमें 2 साल 11 महीने 1 दिन से 3 साल, 3 साल 1 दिन से 4 साल 7 महीने, और 4 साल 7 महीने 1 दिन से 5 साल तक की अवधि शामिल है.इन FD पर सीनियर सिटीजन को 7.70% तक का ब्याज मिलेगा. 

HDFC Bank की FD पर नई ब्याज दरें (आम जनता के लिए)

7 दिन से 14 दिन: 3%
15 दिन से 29 दिन: 3%
30 दिन से 45 दिन: 3.50%
46 दिन से 60 दिन: 4.50%
61 दिन से 89 दिन: 4.50%
90 दिन से 6 महीने के बराबर: 4.50%
6 महीने 1 दिन से 9 महीने से कमः 5.75%
9 महीने 1 दिन से 1 साल से कमः 6.00%
1 साल से 15 महीने से कमः 6.60%
15 महीने से 18 महीने से कमः 7.10%
18 महीने 1 दिन से 21 महीने से कमः  7.25%
21 महीने से 2 साल: 7.00%
2 साल 1 दिन और 2 साल 11 महीने से कमः  7.15%
2 साल 11 महीने 1 दिन और 35 महीने तक: 7.15%
2 साल 11 महीने 1 दिन और 3 साल तक: 7.15%
3 साल 1 दिन से 4 साल 7 महीने तक: 7.20%
4 साल 7 महीने से 55 महीने तक: 7.20%
4 साल 7 महीने 1 दिन से 5 साल कम:7.20%
5 साल से 10 सालः  7.00%

Advertisement

सीनियर सिटीजन को ज्यादा फायदा

HDFC Bank सीनियर सिटीजन को आम जनता की तुलना में ज्यादा ब्याज दरें ऑफर करता है. बैंक की ओर से  5 साल से कम अवधि की FD पर सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा. वहीं, 5 साल और उससे अधिक की अवधि की FD पर सीनियर सिटीजन को 0.75% ज्यादा ब्याज मिलेगा.

Advertisement

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप HDFC Bank की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.इसके अलावा आप HDFC Bank के टोल-फ्री नंबर 1800-200-6565 पर कॉल करके भी इससे जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में बेखौफ बदमाश, 24 घंटे में फायरिंग की तीन बड़ी वारदातें | NDTV India