Haj Yatra 2023: हज यात्रा पर जाने वालों को लिए एक अच्छी खबर है. देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) सभी हज यात्रियों को फॉरेन ट्रैवल कार्ड (Foreign Travel Card) की सुविधा देगी. पहली बार हज यात्रा के दौरान एसबीआई हाजियों को फॉरेक्स की व्यवस्था कराएगी. सरकारी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
इसके लिए 1,40,000 हाजियों को हज यात्रा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. सभी शॉर्टलिस्ट किए गए हाजियों को एसएमएस के जरिए आधिकारिक तौर पर जानकारी भेज दी गई है. वहीं, करीब 44,000 हज यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है
पहले हर हज यात्री को 2100 रियाल हज कमिटी के पास जमा करना जरूरी होता था. हज यात्रा के बाद 2100 सऊदी रियाल हज यात्रियों को लौटाया जाता था.
एसबीआई सभी हज यात्रियों को इंश्योरेंस (Insurance Facility) की भी सुविधा मुहैया कराएगी. एसबीआई ने सभी हज यात्रियों को फॉरेक्स कार्ड (Forex Card) उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है. यह एक तरीके का Cashless Pilgrimage होगा. यह पहला मौका होगा जब हज यात्री कैशलेस हज यात्रा (Haj Yatra) कर सकेंगे.