H-1बी धारक अब अमेरिका छोड़े बिना ही कर सकते हैं वीजा नवीनीकरण के लिए अप्लाई

बता दें कि अमेरिका में पेशेवरों के लिए H-1बी और एल-1वीजा लोकप्रिय वीजा श्रेणियां हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर नवीनीकरण ना होने की वजह से चुनौतियां खड़ी हो गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
H1b वीजा धारकों के लिए खुशखबरी

अमेरिका (H-1B Visa) से भारतीय पेशेवरों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इस कदम के तहत एच-1बी वीजा धारक अमेरिका (US) छोड़े बिना वीजा नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.अब 20 हजार एच-1 बी विशेष व्यवसाय वाले कर्मचारी अमेरिका में अपने वीजा का नवीनीकरण कर सकेंगे. वीजा नवीनीकृत करने की अनुमति देने वाले एक पायलट कार्यक्रम को अमेरिका स्थित व्हाइट हाउस के सूचना और नियामक मामलों के कार्यालय ने मंजूरी थी. पिछले साल जून (June 2023) में पीएम मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान एच-1 बी वीजा की कुछ श्रेणियों में घरेलू नवीनीकरण के एक पायलट कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. बता दें कि अमेरिका में पेशेवरों के लिए H-1बी और एल-1वीजा सरीखी लोकप्रिय वीजा श्रेणियां हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर नवीनीकरण ना होने की वजह से चुनौतियां खड़ी हो गई थीं.

अमेरिका ने 2023 में रिकॉर्ड 14 लाख भारतीयों को जारी किया वीजा

गौरतलब है कि अमेरिका ने 2023 में रिकॉर्ड 14 लाख भारतीयों को वीजा जारी किए और आगंतुक वीजा प्राप्त करने के प्रतीक्षा समय में 75 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को यह जानकारी दी. अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, 2022 की तुलना में भारतीयों द्वारा वीजा आवेदन में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

दूतावास ने एक बयान में बताया कि प्रक्रिया में सुधार और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने से आगंतुक वीजा प्राप्त करने के प्रतीक्षा समय औसतन एक हजार दिन से घटकर केवल 250 दिन रह गए हैं, जो अन्य सभी श्रेणियों में सबसे कम प्रतीक्षा समय है.

Advertisement

आगंतुक वीजा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा समय में 75 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई

दूतावास के मुताबिक, ''वर्ष 2023 में भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने रिकॉर्ड तोड़ 14 लाख वीजा जारी किए. वहीं आगंतुक वीजा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा समय में 75 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. सभी वीजा वर्गों में मांग बहुत ज्यादा देखी गई. 2022 की तुलना में वीजा आवेदनों की संख्या में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. अमेरिका में वीजा के लिए आवेदन करने वाले दुनिया भर के हर 10 में से एक नागरिक भारतीय होता है.'' बयान के मुताबिक, आगुंतक वीजा (बी1/बी2) अमेरिकी मिशन के इतिहास में सात लाख से अधिक आवेदनों की संख्या के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Advertisement

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News
Topics mentioned in this article