Google ने भारत में लॉन्च किया AI Plus प्लान, यूजर्स एडवांस फीचर्स का कर सकेंगे इस्तेमाल, कितनी होगी कीमत?

Google AI Plus subscription plan: गूगल का कहना है कि यूजर्स को गूगल एआई प्लस प्लान के साथ डीप रिसर्च और एनालिसिस के लिए अधिक एक्सेस मिलेगा. साथ ही, फोटोज, ड्राइव और जीमेल में 200 जीबी स्टोरेज की सुविधा मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Google AI Plus: इस प्लान में यूजर्स को जेमिनी 3 प्रो का अधिक एक्सेस मिलेगा, जो कि जेमिनी ऐप में कंपनी का मोस्ट इंटेलिजेंट मॉडल है.
नई दिल्ली:

टेक कंपनी गूगल ने बुधवार, 10 दिसंबर  को भारत में गूगल एआई प्लस प्लान लॉन्च कर दिया है. गूगल का कहना है कि इस प्लान को यूजर्स के लिए लेटेस्ट गूगल एआई मॉडल्स और फीचर्स का इस्तेमाल कर बहुत कुछ क्रिएटिव करने के लिए डिजाइन किया गया है.

गूगल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यह प्लान एक एक्सेसिबबल प्राइस पर यूजर्स को उनकी प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी का लेवल बढ़ाने के लिए पावरफुल एआई टूल्स का एक्सेस देता है."

नए सब्सक्राइबर्स गूगल एआई प्लस प्लान सिर्फ 199 रुपए में

कंपनी ने प्लान के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि भारत में गूगल एआई प्लस 399 रुपए के मासिक शुल्क के साथ यूजर्स के लिए उपलब्ध है. नए सब्सक्राइबर्स इस प्लान को पहले 6 महीनों के लिए मात्र 199 रुपए में ले सकते हैं.

प्लान को लाने की जरूरत को लेकर गूगल ने कहा, "जेमिनी ऐप से लेकर नोटबुकएलएम तक भारत में हमारे यूजर्स एआई टूल्स का कई तरीकों से इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे देखकर हम बेहद खुश हैं. हम चाहते हैं कि इन एडवांस सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक यूजर्स ले सकें."

गूगल एआई प्लस प्लान में यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा?

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लान में यूजर्स को जेमिनी 3 प्रो का अधिक एक्सेस मिलेगा, जो कि जेमिनी ऐप में कंपनी का मोस्ट इंटेलिजेंट मॉडल है. इसके अलावा, यूजर्स को जेमिनी ऐप में कंपनी के लेटेस्ट इमेज जेनरेशन और एडिटिंग मॉडल नैनो बनाना प्रो का अधिक एक्सेस मिलेगा.

यूजर्स को जेमिनी ऐप में वीडियो जेनरेशन और फ्लो जैसे क्रिएटिव टूल्स का एक्सेस मिलेगा. प्लान में जीमेल और डॉक्स के साथ जेमिनी का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी.

कंपनी का कहना है कि यूजर्स को प्लान के साथ डीप रिसर्च और एनालिसिस के लिए अधिक एक्सेस मिलेगा. साथ ही, फोटोज, ड्राइव और जीमेल में 200 जीबी स्टोरेज की सुविधा मिलेगी.

अच्छी बात ये है कि यूजर इन सभी फायदों को अपने परिवार के पांच मेंबर्स तक पहुंचा सकेगा. यह सिंगल प्लान के साथ अपग्रेडेड गूगल एक्सपीरियंस लेने का सबसे आसान तरीका होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
IndiGo Crisis: 35 हजार का टिकट कैसे... इंडिगो मामले पर Delhi HC ने यात्रियों के दर्द का मांगा हिसाब