भारत में नौकरीपेशा वालों के लिए गुड न्यूज, 2023 में इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

वर्कफोर्स कंसल्टेंसी ईसीए इंटरनेशनल ने ये सर्वे किया है. इसके मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र यूरोप रहेगा. जहां वास्तविक वेतन- मामूली वेतन वृद्धि से मुद्रास्फीति की दर में औसतन 1.5% की गिरावट देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ईसीए का वेतन रुझान सर्वेक्षण 68 देशों और शहरों में 360 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों से एकत्रित जानकारी पर आधारित है.

नई दिल्ली. भारत में साल 2023 में नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में 4.6% की बढ़ोतरी हो सकती है. एक नए सर्वे के अनुसार, 2023 में मुद्रास्फीति कम होने से सैलरी में बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं. सर्वे के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 37% देशों में वास्तविक अवधि के लिए वेतन में वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, अगले साल भारत में नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में 4.6 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है.

वर्कफोर्स कंसल्टेंसी ईसीए इंटरनेशनल ने ये सर्वे किया है. इसके मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र यूरोप रहेगा. जहां वास्तविक वेतन- मामूली वेतन वृद्धि से मुद्रास्फीति की दर में औसतन 1.5% की गिरावट देखी जा रही है. साल 2000 में सर्वे शुरू होने के बाद से ब्रिटेन के कर्मचारियों को इस साल सबसे बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा. ब्रिटेन में 3.5% औसत नाममात्र वेतन वृद्धि के बावजूद 9.1% औसत मुद्रास्फीति के कारण वास्तविक रूप से वेतन का स्तर 5.6% गिर गया. साल 2023 में ब्रिटेन के नौकरीपेशा लोगों की सैलरी 4% और गिर सकती है.

सर्वे के मुताबिक, अमेरिका में इस साल  गिरती मुद्रास्फीति के मुकाबले 4.5% की वास्तविक गिरावट होने की आशंका है, जो 1% वास्तविक वेतन वृद्धि का संकेत देती है.

Advertisement

वहीं, सैलरी बढ़ने वाले 10 शीर्ष देशों की लिस्ट में 8 एशियाई देशों ने जगह बनाई है. इसमें सबसे पहला स्थान भारत का है.   4.0% सैलरी बढ़ोतरी के साथ वियतनाम दूसरे और 3.8% वेतन वृद्धि के साथ चीन का तीसरा स्थान है. इसके बाद ब्राजील (3.4%), सऊदी अरब (2.3%) का नंबर आता है.

Advertisement

एशिया के लिए ईसीए इंटरनेशनल के रीजनल डायरेक्टर ली क्वान ने कहा: "हमारा सर्वे 2023 में वैश्विक स्तर पर श्रमिकों के लिए एक और कठिन वर्ष का संकेत देता है. सर्वे किए गए देशों में से केवल एक तिहाई में वास्तविक वेतन वृद्धि देखने का अनुमान है. हालांकि यह साल 2022 से बेहतर है."

Advertisement

बता दें कि ईसीए का वेतन रुझान सर्वेक्षण 68 देशों और शहरों में 360 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों से एकत्रित जानकारी पर आधारित है.

Advertisement

2023 में अनुमानित वास्तविक वेतन वृद्धि वाले 10 देश:

1. भारत (4.6%)

2. वियतनाम (4.0%)

3. चीन (3.8%)

4. ब्राजील (3.4%)

5. सऊदी अरब (2.3%)

6. मलेशिया (2.2%)

7. कंबोडिया (2.2%)

8. थाईलैंड (2.2%)

9. ओमान (2.0%)

10. रूस (1.9%)

इन देशों में घटेगा वेतन

1. पाकिस्तान (-9.9%)

2. घाना (-11.9%)

3. तुर्की (-14.4%)

4. श्रीलंका (-20.5%

5.अर्जेंटीना (-26.1%)

ये भी पढ़ें:-

कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों के लिए अच्छी खबर : सालभर की नौकरी के बाद ही हो जाएंगे ग्रेच्युटी पाने के हकदार

दीवाली पर मिले किस-किस तोहफे पर देना होगा इनकम टैक्स, सब कुछ जानें

दिल्ली में बकाया प्रॉपर्टी टैक्स निपटारे के लिए 'समृद्धि' योजना शुरू, बता रहे हैं Sharad Sharma

Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article